Jammu Kashmir: मजबूत लोकतंत्र के बारे में बोले मनोज सिन्हा, कहा- 'जातिवादी और परिवारवादी दलों के ख़ात्मे के बाद आएगी मजबूती'
Ghazipur: रविवार को सिखड़ी गांव में महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में आयोजित महामना की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha in Ghazipur: जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल (Jammu And Kashmir LG) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने रविवार को कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत (India) में सच्चा, मजबूत, निष्पक्ष तथा लोक कल्याणकारी लोकतंत्र तभी फल-फूल सकता है, जब जातिवादी (Casteist), परिवारवादी (Familyist), व्यक्तिवादी दलों का खात्मा हो और दो दलीय प्रणाली स्थापित हो. रविवार को ज़िला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सिखड़ी गांव (Sikhadi Village) में महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज (Madan Mohan Malviya Inter College) में आयोजित महामना की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कर भारत में दो दलीय राजनीतिक प्रणाली को बनाने की शुरुआत कर दी थी, जिसकी पूर्णता का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और उनको पार्टी के महान कार्यकर्ताओं और जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
बन रहा है अटल जी के सपनों का भारत
सिन्हा ने कहा कि मोदी आज देश के दलितों, अतिपिछड़ों, आदिवासियों का विकास करते हुए देश का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी महामना मालवीय जी के सपनों को साकार करने के साथ-साथ अटल जी के सपनों का भारत बनाते आ रहे हैं. उन्होंने इस बात को अपना सौभाग्य बताया कि अटल जी की सरकार के समय वह भी लोकसभा सदस्य ( ग़ाजीपुर संसदीय क्षेत्र) रहे थे.
गरीबों, वंचितों की आर्थिक स्थिति को सरकार दे रही मजबूती
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल (Jamu And Kashmir LG Manoj Sinha) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जानते हैं कि गरीबों दलितों, आदिवासियों, वंचितों, उपेक्षितों को आगे बढ़ा कर उनकी आर्थिक स्थिति (Economic Condition) मजबूत कर ही भारत (India) को विकसित बनाया जा सकता है. वह कार्य पूरी तरह से अब अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) जी के बाद इस समय हो रहा है. सिन्हा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके और मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
यह भी पढ़ें: UP BJP की नई टीम में किसे मिलेगी जगह और कौन होगा बाहर? भूपेंद्र चौधरी ने किया खुलासा