Manoj Tiwari On Arvind Kejriwal: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सुरक्षा को लेकर चिंता जताने पर आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जेलों का विभाग दिल्ली सरकार के तहत आता है. ऐसे में कैबिनेट के एक पूर्व मंत्री को जेल के अंदर कैसे धमकियां मिल सकती हैं. उन्होंने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) अपने रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए मनीष सिसोदिया के खिलाफ साजिश रच रहे हैं?


मनोज तिवारी ने कहा, ''दिल्ली की जेलें दिल्ली सरकार के अधीन आती हैं और मनीष सिसोदिया ऐसे मंत्री हैं जो अरविंद केजरीवाल के कई राज जानते हैं. उनके अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया को जेल के अंदर जान का खतरा कैसे हो सकता है? क्या अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को उनके रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं? ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है. मैं जेल अधिकारियों से मनीष सिसोदिया को सर्वोत्तम संभव सुरक्षा प्रदान करने की अपील करता हूं.''


सौरभ भारद्वाज की टिप्पणी पर आया जवाब


तिवारी का यह बयान आप विधायक सौरभ भारद्वाज की तरफ से बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर हमला करने के बाद आया है. जिसमें दावा किया गया है कि मनीष सिसोदिया को अन्य खूंखार अपराधियों के साथ तिहाड़ जेल में रखा गया था. भारद्वाज ने इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि आज होली पर यह सम्मेलन आयोजित करने का कारण केंद्र की उस साजिश का पर्दाफाश करना है जिसके कारण मनीष सिसोदिया सलाखों के पीछे हैं. 






दिल्ली जेल ने आप के आरोपों को बताया निराधार 


भारद्वाज ने कहा था कि सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर 1 के तहत रखा गया है, जबकि इस तरह के पहले मुकदमों के लोगों को वहां नहीं रखा जाता है. जेल नंबर 1 कुछ सबसे खूंखार अपराधियों और हत्यारों के लिए होती है. हालांकि, आप के आरोपों को निराधार बताते हुए दिल्ली जेल के अधिकारियों ने कहा कि सिसोदिया को सेंट्रल जेल के एक वार्ड में रखा गया है. 


ये भी पढ़ें: 


'जयराम ने नहीं दिया होगा...', BJP का राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर वार, बोले- केवल नाटक करते हैं कुछ नहीं आता