मनोज तिवारी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- इनके दिल में भगवान राम और श्याम के लिए इज्जत नहीं
मनोज तिवारी ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राम और श्याम हमारे भगवान हैं. लेकिन इन लोगों से इससे लेना देना नहीं है. इन लोगों के दिल में राम और श्याम के लिए सम्मान नहीं है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर लगातार हो रही टिप्पणियों पर जवाबी हमला करते हुए बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा मैं पहले ही कह रहा था कि ये लोग हमारे भगवानों को नहीं मानते. राम और श्याम हमारे भगवान हैं. लेकिन इन लोगों को इससे कोई लेना देना नहीं है.
दरअसल कांग्रेस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी मुर्शिदाबाद की रैली को संबोधित करते हुए कहा रामू और श्यामू देश को गुमराह करना चाहते हैं. उन्होंने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर की थी. अधीर रंजन चौधरी सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट कानून के विरोध में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उनके इस बयान कल भारतीय जनता पार्टी ने जवाबी हमला किया.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा मैं पहले भी कह चुका हूं कि इन लोगों में दिल में राम और श्याम के लिए कोई इज़्जत नहीं है. ये लोग हमेशा हमारे भगवानों में बारे में गलत बोलते रहे हैं. रही बात कांग्रेस की तो कांग्रेस तो हमेशा देश को गुमराह करने का काम करती रही है. कांग्रेस के पास ऐसी अनर्गल बात करने के अलावा और कुछ है भी नहीं. देश पहले ही उन्हें नकार चुका है. अब इस तरह की बे सिर पैर की बात करके उनके नेता जनता को बरगलाना चाहते हैं.
अरुंधति राय को मनोज तिवारी ने दी चुनौती
अरुंधति राय ने छात्रों के ग्रुप को संबोधित करते हुए कहा कि गाड़ी जब आपका कोई नाम पूछे तो आप अपना नाम रंगा बिल्ला बताएं और अपने घर का पता 7 रेस कोर्स बताएं. उनके इस बयान पर हमला करते हुए मनोज तिवारी ने अरुंधति राय को चुनौती दे डाली. उन्होंने कहा मैं इन लोगों को चुनौती देता हूं कि यदि हिम्मत है तो अपने पासपोर्ट फाड़कर दिखाएं और उसमें अपना नाम रंगा बिल्ला लिखें. अपना पता 7 रेसकोर्स दें. ये वे लोग हैं जो केवल देश को गुमराह करने का काम कर सकते हैं. कहने और करने में बहुत अंतर होता है. यह लोगों को केवल गुमराह कर सकते हैं.
यह भी देखें