एक्सप्लोरर

Exclusive: प्रदूषण को लेकर मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को घेरा, 'ऑटो राजा' शो में कूड़े के पहाड़ पर भी दिया बयान

Dilliwale Auto Raja: मनोज तिवारी ने शायराना अंदाज में 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा, ''अगर तुम्हारे वादे पर ऐतबार किया हमने और उसके लिए आपके दिए हुए समय से भी ज्यादा साल इंतजार किया हमने...''

Manoj Tiwari Slams Arvind Kejriwal: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के ही आसपास दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) भी होना है. एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा. इसमें तीन हफ्ते से भी कम समय रह गया है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में सियासत खासी गरमाई हुई है. चुनावी मूड भांपने और जनता की नब्ज टटोलने के लिए शुरू किए गए एबीपी न्यूज (ABP News) के विशेष कार्यक्रम 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' (Dilliwale Auto Raja) में बीजेपी (BJP) सांसद और पार्टी के पूर्व दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) जनता को कूड़ा समझती है.

टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया. दरअसल, एमसीडी चुनाव को लेकर पार्टियों के टिकट बंटवारे को लेकर अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं. रविवार (13 नवंबर) को शाहदरा जिले के गांधीनगर में टिकट कटने से नाराज 'आप' के पूर्व मनोनीत पार्षद हबीब-अल-हसन ने तो एक टॉवर पर चढ़कर हंगामा किया था. बीजेपी में भी कई लोग टिकट न मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं. इसी से जुड़े सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि पेड़-खंभे पर चढ़ने से थोड़े ही टिकट मिलता है, पेड़ पर चढ़ना, जान देने की धमकी देना, ये तो नहीं करना चाहिए.''

'हम पुराने ऑटोवाले' 

'दिल्ली वाले ऑटो राजा' कार्यक्रम में ऑटो में सवार होने के बाद मनोज तिवारी ने कहा, ''हम तो बहुत पुराने ऑटोवाले हैं. जब हम मुंबई रहते थे तो एयरपोर्ट उतरकर छह ऑटो से घर पहुंचाए जाते थे. हमारे सब फैन कहते थे कि ऑटो में चलना है.'' 

कूडे़ को ऐसे लगा रहे ठिकाना

दिल्ली में हो रही कूड़े की राजनीति से जुड़े सवाल पर तिवारी ने कहा, ''हमने बीजेपी का सॉन्ग बनाया है तो उसमें कूड़े के मुद्दे को नहीं छिपाया है. हमने इसे 65 फीसदी घटाया है तो उसे बताया भी है. कूड़े के चौराहों पर 412 डलाव घर होते थे, उनको हटा दिया है. अब वहां लाइब्रेरी बनना शुरू हो गई है. हम उसको छुपाते नहीं है.''

ऑटो यात्रा के दौरान पार्टी की एक महिला उम्मीदवार से भी मनोज तिवारी मिले. इस दौरान उन्होंने कहा, ''ये मुस्कराहट टिकट मिलने की नहीं है, ये मुस्कुराहट जनता की सेवा की है.'' ऑटो से आगे बढ़ते हुए रास्ते में किसी कार्यकर्ता से मनोज तिवारी यह कहते हुए देखे गए, ''तुम्हारी मेहनत को बहुत समय से देख रहा हूं, जल्दी तुमको इनाम भी देंगे हम लोग.'' महंगाई के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा, ''महंगाई हमने पूरे दुनिया के मुकाबले बहुत नियंत्रित की हुई है. आप सिंगापुर जाइए, 225 रुपये लीटर पेट्रोल है. विश्व परिदृश्य की जो सिचुएशन है, उस हिसाब से भारत में बहुत नियंत्रण है.''

केजरीवाल पर मनोज तिवारी का निशाना

आप आदमी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सोशल मीडिया कैंपेन में एक पोस्ट में मनोज तिवारी समेत कुछ बीजेपी नेताओं को कचरे के एक डिब्बे दिखाया गया. इस पर सवाल किए जाने पर बीजेपी सांसद तिवारी ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल इंसान को कूड़ा ही समझते हैं. अरविंद केजरीवाल की दृष्टि में इंसान कूड़ा है. ये जो फोटो आप दिखा रहे हैं, अगर ये अरविंद केजरीवाल की ओर से ही बनवाई गई है तो उन्होंने अपने अंदर की बात जाहिर कर दी है कि उनके लिए दिल्ली का इंसान कूड़ा है. वो इंसान को अगर कूड़ा नहीं समझते तो आज अपनी गारंटियों का कुछ तो करते. उन्होंने कहा कि हम पांच साल में यमुना जी को साफ करके डुबकी लगाएंगे, 2015 में कहा था.''


Exclusive: प्रदूषण को लेकर मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को घेरा, 'ऑटो राजा' शो में कूड़े के पहाड़ पर भी दिया बयान

आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए मनोज तिवारी ने आगे कहा, ''जो दिल्ली के इंसानों की सांसों के दुश्मन बने हुए हैं, आप बताइए, जो दिल्ली के लोग हैं वो किस पाप की सजा भुगतें कि गैस चेंबर बन जाए. पहले आप बोलते थे कि वहां पर पराली जल रही है पंजाब में, अब तो पंजाब में भी हैं अरविंद केजरीवाल जी.'' 

पराली को लेकर 'आप' पर हमला

बीजेपी सांसद ने कहा, "हम दो महीने में थोड़े ही कहे, आपके पास छह महीने का समय था, आप टीवी पर चला रहे हैं कि ये देखो हमने दवाई निकाल दी है पराली की. फिर क्यों नहीं किसानों की पराली को खरीद लिया गया? हर साल अनाज खरीदा जाता है न.. तो जैसे अनाज खरीदा जाता है वैसे पराली खरीद लेते और जैसे ही किसान को पराली का पैसा मिलता वो क्यों जलाते?'' 

तिवारी ने कहा, ''हम ढाई सौ बीघा के किसान हैं, हमारे यहां मशीन से कटाई नहीं होती, आदमी काटता है तो खुरपी से काटता है एकदम नीचे से. अब मशीन से पंजाब में कटाई हो रही है तो पूरा फसल का डंठल पड़ा रहता है. अगर इसको खरीद ले सरकार तो किसान जलाने को मजबूर क्यों हो.'' 

मनोज तिवारी ने शायरी से किया 'आप' को अटैक

इस बीच बीजेपी सांसद ने शायरी के माध्यम से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. तिवारी ने कहा, ''अगर तुम्हारे वादे पर ऐतबार किया हमने और उसके लिए आपके दिए हुए समय से भी ज्यादा साल इंतजार किया हमने, तब भी तुम दिल्ली को पॉल्यूशन से निजात नहीं दिलाते हो और दिल्ली के इंसान को कूड़ा में दिखाते हो.'' 

मनोज तिवारी ने कहा, ''हम अरविंद केजरीवाल 'जी' बोल रहे हैं, वो कहते हैं कि दिल्ली मनोज तिवारी के बाप की है? अरे बाप पे क्यों जाते हो? हम कभी भी अरविंद केजरीवाल को हमेशा 'जी' लगाते हैं, मनीष सिसोदिया के लिए भी 'जी' लगाते हैं, हम इन प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करते हैं.'' 

आबकारी घोटाले पर यह बोले मनोज तिवारी

दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले जुड़े सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा, ''अगर स्कूल के सामने आप दारू की दुकान खोलेंगे, मंदिर के सामने, मस्जिद के सामने, गिरजाघर के सामने, किसी देवालय के सामने, वो तो अच्छा था कि एमसीडी में बीजेपी थी कि सबकुछ सील करना शुरू कर दिया, रोकना शुरू कर दिया वरना ये दिल्ली को शराब नगरी गली-गली में बनाने में लगे हुए थे. ये बीजेपी दिल्ली में थी तो दिल्ली बच गई.'' 

गुजरात विधानसभा चुनाव और दिल्ली एमसीडी चुनाव के एक साथ होने से बीजेपी पर आरोप लग रहा है कि उसने ही निर्वाचन आयोग के जरिये ऐसे समय चुनाव रखवाए हैं. इस आरोप पर मनोज तिवारी ने कहा, ''कई राज्यों का चुनाव तो एक ही साथ होता है, बीजेपी ने उसका पालन किया है. ये जो लेट हुआ दिल्ली में न, कितनी बड़ी राहत है दिल्ली को.'' 

एमसीडी चुनाव में 'आप' कहां पर?

मनोज तिवारी ने 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा, ''जब ये 2017 में लड़ रहे थे तब भी 70 में 67 सीट जीते थे. एमसीडी के लिए क्यों नहीं दिल्ली ने आशीर्वाद दे दिया इनको? अब तो उससे भी कम हो गया है, वो धीरे-धीरे गिरावट पे हैं. मैं ऑटो में बैठकर, ऑटो के लोगों की बात कर रहा हूं. दिल्ली में ऑटो महंगा मिलता है.'' मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली में ऑटो के रुपये केजरीवाल जी खा लेते हैं? उन्होंने जवाब दिया, ''हां.'' 

यह भी पढ़ें- Gujarat Elections: गुजरात में 15 फीसदी आदिवासी बदल सकते हैं सियासी तस्वीर, जानिए समुदाय का किसकी ओर अधिक झुकाव

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
लेबनान ब्लास्ट में बड़ा खुलासा आया सामने, वॉकी टॉकी में लगाया गया था ये खतरनाक बारूद
लेबनान ब्लास्ट में बड़ा खुलासा आया सामने, वॉकी टॉकी में लगाया गया था ये खतरनाक बारूद
Diwali Flight Bookings: आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
खूंखार विलेन बनकर Gulshan Grover ने इन फिल्मों में खूब डराया, ओटीटी पर आज ही निपटा डालें
खूंखार विलेन बनकर गुलशन ग्रोवर ने इन फिल्मों में खूब डराया, ओटीटी पर आज ही निपटा डालें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

IPO ALERT: Avi Ansh IPO में निवेश करें या नहीं? क्या है सही फैसला! | Paisa LiveUP Politics: उपचुनाव से पहले Akhilesh Yadav और CM Yogi के बयान से गरमाई सियासत | ABP News | BreakingHaryana Election 2024: CM वाली रेस...कांग्रेस में नया क्लेश ! | ABP News | Congress | Selja KumariSandeep Chaudhary ने प्रसाद में चर्बी की मिलावट होने पर उठाए बड़े सवाल | ABP News | Tirupati Temple

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
तिरुमाला मंदिर के लड्डू के लिए कितनी है गाय के घी की खपत, लाखों टन हो जाता है हवा
लेबनान ब्लास्ट में बड़ा खुलासा आया सामने, वॉकी टॉकी में लगाया गया था ये खतरनाक बारूद
लेबनान ब्लास्ट में बड़ा खुलासा आया सामने, वॉकी टॉकी में लगाया गया था ये खतरनाक बारूद
Diwali Flight Bookings: आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
आसमान छूने लगे फ्लाइट के टिकट, बुकिंग में दोगुना उछाल, कैसे मना पाएंगे अपनों के साथ दीवाली 
खूंखार विलेन बनकर Gulshan Grover ने इन फिल्मों में खूब डराया, ओटीटी पर आज ही निपटा डालें
खूंखार विलेन बनकर गुलशन ग्रोवर ने इन फिल्मों में खूब डराया, ओटीटी पर आज ही निपटा डालें
तिरुपति मंदिर में लड्डू का प्रसाद तो वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कैसा है भोग, पढ़ें डिटेल
तिरुपति मंदिर में लड्डू का प्रसाद तो वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कैसा है भोग, पढ़ें डिटेल
पीएफ खाते से एक साल में कितने पैसे निकाल सकते हैं आप? ये हैं नियम
पीएफ खाते से एक साल में कितने पैसे निकाल सकते हैं आप? ये हैं नियम
IND vs BAN: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड
BPSC 70th Recruitment 2024: बिहार में होने जा रही है बंपर पदों पर भर्ती, डिप्टी कलेक्टर से लेकर डीएसपी तक भरे जाएंगे इतने पद
बिहार में होने जा रही है बंपर पदों पर भर्ती, डिप्टी कलेक्टर से लेकर डीएसपी तक भरे जाएंगे इतने पद
Embed widget