नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के अंदर घमासान मचा हुआ है. इस बीच पार्टी को फंडिंग को लेकर आयकर विभाग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. बीजेपी ने इस खुलासे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को 'झूठा' बता दिया.


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय राजनीति में झूठा का मतलब अरविंद केजरीवाल हो गया है. क्योंकि वे लगातार झूठ बोलते आ रहे हैं और अब एक-एक कर के सच्चाई भी सामने आ रही है. तिवारी ने कहा कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने फंडिंग को लेकर झूठ बोला है.


यह भी पढ़ें : AAP को महंगा पड़ा दो करोड़ का 'चंदा', आयकर विभाग से केजरीवाल को बड़ा झटका


तिवारी ने दावा किया कि आप जिस ब्लैकमनी का नाम लेकर सत्ता में आई है, उसी के जाल में फंस गई है. तिवारी ने दस्तावेजों को हवाला देते हुए कहा कि आयकर विभाग को आप ने बोला कि 50 करोड़ 64 लाख रुपये चंदे के तौर पर पार्टी को मिले हैं.


बीजेपी सांसद ने कहा कि आयकर को अलग आंकड़ा बताया गया जबकि पार्टी की वेबसाइट पर डाला गया कि 19 करोड़ 82 लाख रुपये मिले. उन्होंने पूछा कि आखिर बाकी का 30 करोड़ कहां गया. साथ ही उन्होंने कपिल मिश्रा के आरोपों का भी जिक्र कर दिया.


यह भी पढ़ें : केजरीवाल बोले- विधानसभा में देश में चल रहे षड्यंत्र का खुलासा करेंगे सौरभ भारद्वाज