'ब्रेक लेकर देश को ब्रेक कर रही भारत जोड़ो यात्रा,' बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का राहुल गांधी पर वार
Manoj Tiwari On Bharat Jodo Yatra: मनोज तिवारी बोले कि भारत जोड़ो यात्रा अगर सही मायने में यात्रा होती तो बिहार में जाती जहां जहरीली शराब से इतने लोगों की मौत हुई हैं.
Manoj Tiwari On Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 107 दिनों में तीन हजार किलोमीटर का सफर तय कर के अब दिल्ली में प्रवेश कर गई है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की इस यात्रा में दिल्ली में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों जुड़ते दिखे. वहीं, इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भारत जोड़ो यात्रा को देश विरोधी बताया है.
मनोज तिवारी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा में इन्होंने कुछ जोड़ा नहीं बल्कि तोड़ा ही तोड़ा है. यात्रा के दौरान ये केरला के जिस चर्च में गए वो भारत विरोधी है. देश में बहुत सारे चर्च हैं लेकिन वो गए भारत विरोधी में. ये यात्रा के दौरान कन्हैया कुमार से मिले जो देश की जनता को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
ब्रेक-ब्रेक कर देश को ब्रेक कर रहे- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर कड़ा वार करते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जिन्होंने कोरोना के दौरान थाली बजाने वाली प्रक्रिया का मजाक बनाया था. ये वो लोग हैं जिन्होंने कोरोना से बचाव वाली वैक्सीन को मोदी की वैक्सीन बताया था. उन्होंने आगे कहा कि, अगर ये सही मायने में यात्रा होती तो बिहार में जाती जहां जहरीली शराब से इतने लोगों की मौत हुई हैं पर नहीं ये ब्रेक यात्रा है. ये ब्रेक-ब्रेक लेकर देश को ब्रेक कर रहे हैं.
राम-सेतू के अस्तितव पर सवाल उठाती कांग्रेस- मनोज तिवारी
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा से चाहती हुई आयी है कि राम सेतू का अस्तितव खत्म हो जाए. आज जब राम सेतू कितना पुराना है इस पर शोध चल रहा है तो ये इसके अस्तितव पर फिर सवाल उठा रहे हैं. बातों को तोड़-मरोड़ कर रख रहें है. आज जब इन्हें कोई और मुद्दा नहीं मिल रहा तो ये इस तरह की बातें कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें.
भारत में कोरोना के खतरे को लेकर हलचल, जानें पिछले एक हफ्ते में कितनी हुई मौतें और कितने आए नए केस