पुलवामा का बदला: वायु सेना की कार्रवाई पर मनोज तिवारी, 'मन कर रहा है जोर-जोर से भारत माता की जय बोलूं'
आतंक के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए देश की सेना की तारीफ की.
नई दिल्ली: पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले का बदला भारतीय वायुसेना ने ले लिया है. इस बार POK में घुसकर भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज लड़ाकू विमानों की मदद से 21 मिनट तक बमबारी की, जिसमें 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं.
आतंक के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए देश की सेना की तारीफ की. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा,'' मेरा मन कर रहा है कि इस वक्त मैं जोर-जोर से भारत माता की जय बोलूं. POK में धुसकर जो भारतीय वायुसेना ने आज सुबह किया है, उसके लिए मैं सैल्यूट करता हूं. हमे गर्व है उनपर.''
मनोज तिवारी ने आगे कहा, '' अब उन सभी लोगों को समझ आ जाएगा कि सेना के खुली छूट देने का मतलब क्या है. कल मैं 4 बजे से जाग रहा था. कल कुछ ऐसा हो रहा था जिसका इंतजार देश को था. जिस दिन से पुलवामा की घटना हुई हम सो ही नहीं पा रहे. रात में मेरे आंखों में आंसू थे.''
मनोज तिवारी ने आगे कहा, ''यही वह वक्त था जब हम पीएम मोदी को भी सलाम करते हैं, देश की सेना को भी सलाम करते हैं.'' बता दें कि इसके बाद देश की सेना का हौसला बढ़ाते हुए मनोज तिवारी ने एक गीत भी गाया.