मनोज तिवारी ने की दिल्ली में भी 'एंटी रोमियो' स्क्वॉड बनाने की मांग
मनोज तिवारी ने दिल्ली पुलिस से छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे विशेष दस्तों को सादे कपड़ों में तैनात करने की अपील की. उन्होंने कहा, दिल्ली में बसों, मेट्रो और अन्य स्थानों पर छेड़छाड़ की घटनाएं बड़ी चिंता का विषय हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं से छेड़छाड पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 'एंटी रोमियो' दस्तों का सुझाव दिया. उन्होंने कहा, ''दिल्ली में बसों, मेट्रो और अन्य स्थानों पर छेड़छाड़ की घटनाएं बड़ी चिंता का विषय हैं. मैं दिल्ली पुलिस से विशेष दस्ता बनाने की मांग करता हूं जैसा उत्तर प्रदेश में किया गया है ताकि कोई भी हमारी बहन बेटियों को परेशान न करे और उन्हें न छेड़े.''
तिवारी ने दिल्ली पुलिस से छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे विशेष दस्तों को सादे कपड़ों में तैनात करने की अपील की. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली पुलिस की विफलता को छिपाने के लिए ऐसे विचार का सुझाव दे रही है.
आप नेता संजय सिंह ने कहा, ''हमने देखा कि उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो दस्ते ने क्या किया, जहां उसने साथ जा रहे भाई-बहन को पकड़ा. हम दिल्ली में ऐसा नहीं होने देंगे.''
छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, आदिवासी नेता अमरजीत भगत बने मंत्री
यह भी देखें