नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह राष्ट्रीय राजधानी लौट आएं और मानसून शुरू होने से पहले नालों से गाद निकालने का काम ठीक तरह से करवाएं. मीडिया में आई खबरों के हवाले से उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली लौट आना चाहिए क्योंकि डॉक्टर्स ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है.


इलाज के लिए बेंगलूरू रवाना होने से पहले केजरीवाल ने IAS अधिकारियों के साथ की बैठक


तिवारी ने कहा , ‘चूंकि आपको (केजरीवाल) डॉक्टर्स ने फिट घोषित कर दिया है तो आपको जल्द से जल्द दिल्ली लौट आना चाहिए और काम शुरू करवाना चाहिए. ’


उन्होंने इसमें लिखा है , ‘मैं आपका ध्यान नालों से गाद निकालने के काम की ओर दिलाना चाहता हूं. यह काम लोक निर्माण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आता है. अगले हफ्ते दिल्ली में मानसून दस्तक देने वाला है. ऐसे में दिल्ली सरकार का इस ओर तुरंत ध्यान देना जरूरी है ताकि नाले साफ हों और लोगों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.’


केजरीवाल 10 दिन का प्राकृतिक चिकित्सा का इलाज करवाने पिछले हफ्ते बेंगलुरू के लिए रवाना हुए थे. उप राज्यपाल कार्यालय में नौ दिन के धरने के बाद उनका ब्लड शुगर का लेवल बढ़ गया था.



केजरीवाल के दिल्ली से बाहर जाते ही एलजी ने किया बड़ा फेरबदल, छह IPS अधिकारियों के ट्रांसफर