नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आज मानसून ने दस्तक दे दी है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भागों में भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "आखिरकार मॉनसून पूरी राष्ट्रीय राजधानी और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है." पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई जो रहात की बात है. यहां सूखे जैसे हालत बनते दिखने लगे थे.


आईएमडी ने अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने कहा, "दक्षिण पश्चिम मॉनसून राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों के साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाकी के भागों में आगे बढ़ा है." इसके साथ ही देश के सभी 36 सब-डिवीजन मॉनसून के घेरे में हैं.


निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के निदेशक महेश पलावत ने कहा, "मॉनसून दिल्ली व हरियाणा के सोनीपत को घेरे हुए है. हालांकि, हरियाणा के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में मॉनसून पहुंच सकता है." दिल्ली में मॉनसून के समय से दस्तक देने से इस साल अच्छे मानसून की अनुमान को सहारा मिला है. आमतौर पर मानसून पहुंचने के लिए जिस तारीख का अनुमान दिया जाता है उससे सात दिनों के भीतर मानसून आ जाने को स्टैंडर्ड मानक पर सामान्य ही माना जाता है. आईएमडी के अनुसार, भारत में इस साल मॉनसून में जून से सितंबर के बीच करीब 98 फीसदी बारिश होगी.



देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने मचाया कोहराम 


देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने कहर मचा रखा है. राजस्थान के जोधपुर में हुई जोरदार बारिश से पूरा शहर तालाब बन गया है. भारी बारिश के कारण कई वाहन पानी में बह गए. बहाव इतना तेज था कि बाइक, गाड़िया और ऑटो बारिश में बहते दिखाई दिए. बीती रात बारिश के बहाव में एक डॉक्टर स्कूटी समेत बह गए, बारिश में बहे डॉक्टर का शव आज सुबह मिला.


बारिश का कहर गुजरात में भी जारी है. तेज बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को भारी बारिश के बाद डालीगंज अंडरपास पर रोडवेज़ की एक बस फंस गई. अंडरपास में फंसी बस की आधी ऊंचाई तक पानी भर गया. बस में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला जा सका.


बारिश के कारण लोगों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक बार फिर बारिश ने सरकार के इंतजामों की पोल खोल दी है. आपको बता दें बारिश के कारण अब तक 1 व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.