मुंबई: मनसुख हिरेन मौत मामले में विपक्ष के लगातार बढ़ते दबाव के बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख में एपीआई सचिन वाजे को मुंबई की क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट से ट्रांसफर करने का ऐलान कर दिया. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र की विधानसभा और परिषद में जमकर हंगामा देखने मिला. सरकार ने भले ही वाजे का तबादला किया हो लेकिन विपक्ष आईपीसी की धारा 201 के तहत वाजे की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा है.
वाजे को बचा रही है सरकार- फड़णवीस
मनसुख हिरेन हत्या मामले में कई सबूत सामने रखने के बाद भी सरकार एपीआई सचिन बाजे को क्यों बचाने की कोशिश कर रही है, यह सवाल नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूछा. फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा है कि सचिन वाजे को अब अपने लिए वकील ढूंढने की जरूरत नहीं क्योंकि उन्हें 'एडवोकेट उद्धव ठाकरे' मिल गए हैं.
विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, "पहले फांसी देना और फिर जांच करना यह हमारी सरकार का काम करने का तरीका नहीं है और सचिन वाजे को बिना वजह टारगेट किया जा रहा है. वाजे कोई ओसामा बिन लादेन नहीं हैं. जिस तरह उन पर आरोप लग रहे हैं...जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा...जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा."
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध वाहन में विस्फोटक बरामद हुआ और उनके परिवार के नाम एक धमकी भरा खत मिला था. दरअसल, कार मनसुख हिरेन नाम के शख्स की थी जो घटना के कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी. चोरी की घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में मनसुख हिरेन से पुलिस पूछताछ कर रही थी. लेकिन 5 मार्च को मनसुख हिरेन की लाश ठाणे से सटे मुंब्रा की खाड़ी में मिलने से हड़कंप मच गया. इसके पहले नेता विपक्ष फडनवीस अंबानी के घर के पास मिले विस्फोटक के मामले में विधानसभा में मुंबई पुलिस के अफसर एपीआई सचिन वाजे पर गंभीर आरोप लगाए थे.
इतना ही नहीं मनसुख हिरेन की पत्नी ने एटीएस को जो बयान दिया है उसमें शक जताया कि सजिन वाजे उनके पति की हत्या कर सकते हैं. इस शक ने मामले को और गंभीर बना दिया है. गौरतलब है कि मनसुख हिरेन हत्या मामले की जांच महाराष्ट्र एटीएस को सौंपी गई है जबकि अंबानी के घर के बाहर कार में मिले विस्फोटक मामले की जांच एनआईए कर रही है.
वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को अंबानी मामले में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. नाना पटोले ने कहा कि मुकेश अंबानी के घर पर बने हेलीपैड को इस्तेमाल करने की इजाजत मिले इसलिए बीजेपी ने यह षड्यंत्र रचा है. बीजेपी इस बात को अच्छी तरह जानती है कि सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अंबानी को हेलीपैड की परमिशन दिलाई जा सकती है. इसलिए यह सब कुछ प्लान रचा गया है.
बंगाल चुनाव से पहले मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा