Covid Vaccination: देश में कोविड-19 टीकों की अब तक 105 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं
Covid Vaccination: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कोरोना से बचाव वाले टीकों की 105 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं.
![Covid Vaccination: देश में कोविड-19 टीकों की अब तक 105 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं Mansukh Mandaviya congratulates India for achieving 105 crores COVID-19 vaccine, know in details Covid Vaccination: देश में कोविड-19 टीकों की अब तक 105 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/bdb15103149a9f7e470e143742b73e15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid Vaccination: भारत में शुक्रवार तक कोविड-19 से बचाव वाले टीकों की 105 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को शाम सात बजे तक देश में टीकों की 51 लाख से अधिक (51,59,251) खुराक दी जा चुकी हैं, यह संख्या अभी और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्विट कर कहा, ''भारत के COVID19 टीकाकरण अभियान को नई ऊंचाई मिलने पर लोगों को बधाई.''
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को खुराक देने के साथ शुरू हुई थी.
1️⃣0️⃣5️⃣ Crore Vaccines of Victory!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) October 29, 2021
Congratulations to the people as India's #COVID19 vaccination drive achieves new accolades. pic.twitter.com/WZuJUEtHtJ
कोरोना के मामले
देश में एक दिन में 14,348 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,42,46,157 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,61,334 पर पहुंच गयी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से केरल में 708 मरीजों समेत 805 लोगों के और जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,57,191 हो गयी है.
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.19 प्रतिशत है.
Covaxin EUL In WHO: कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल पर WHO से कब लगेगी मुहर? जानिए यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)