Bharat Jodo Yatra Covid Protocol Row: चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी एहतियात बरतते हुए कई निर्देश जारी किए हैं. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए और मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग लागू किया जाए. इस पत्र के बाद कांग्रेस (Congress) ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया है. जानिए मामले से जुड़ी बड़ी बातें.


1. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार (21 दिसंबर) को कहा कि कल मुझे राजस्थान के 3 सांसदों ने पत्र लिखा था कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में गए हुए कई लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है. हिमाचल के सीएम भी भारत जोड़ो यात्रा में गए थे और वे कोविड पॉजिटिव पाए गए. मनसुख मंडाविया ने कहा कि मैंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस बारे में बताया. भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि देश में कोरोना ना फैले. 


2. कांग्रेस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के पत्र पर बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर नियमों एवं प्रोटोकाल की घोषणा करे जिनका वह पालन करेगी, लेकिन नियम सबके लिए होने चाहिए. पार्टी के प्रचार एवं मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने सवाल किया कि स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान और कर्नाटक इकाई के नेताओं को पत्र क्यों नहीं लिखा जो इन दिनों यात्राएं निकाल रहे हैं?


3. पवन खेड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है. क्या इसी तरह का पत्र बीजेपी की राजस्थान इकाई के सतीश पूनिया को भेजा गया है जो जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. क्या स्वास्थ्य मंत्री ने कर्नाटक में बीजेपी के नेताओं को पत्र लिखा जहां वो एक यात्रा निकाल रहे हैं? मैं मानता हूं कि बीजेपी की यात्राओं में भीड़ नहीं आ रही है और भारत जोड़ो यात्रा में लाखों की भीड़ आ रही है. खेड़ा ने सवाल किया कि क्या भारत सरकार ने नियमों या प्रोटोकॉल की घोषणा की है? क्या संसद का सत्र स्थगित हुआ? 


4. इस मामले पर अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का नया तरीका खोज रही है. अगर देश में कोरोना फैला तो निश्चित रूप से यात्रा प्रभावित होगी, लेकिन अभी नहीं है तो रोकने के बहाने खोज रहे हैं. जब कोरोना था तब पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराए थे. 


5. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाई हुई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे? 


6. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि सवाल ये खड़ा होता है कि क्या एक परिवार सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है. ये मैं मान सकता हूं कि कांग्रेस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ज्यादा एक परिवार को मान्यता मिलती है, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का तो उनको पालन करना होगा.


7. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पत्र पढ़ा. आप उनकी बौखलाहट देख सकते हैं. पाली सांसद पीपी चौधरी और गंगानगर सांसद निहालचंद ने उनको कल पत्र लिखा कि राहुल गांधी की यात्रा चल रही है और कोविड फैल रहा है. आप सोच सकते हो कि केंद्र सरकार कितनी घबराई हुई है.


8. अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बढ़ते समर्थन से बीजेपी परेशान है, उनका मकसद खलल डालना है. दो दिन पहले पीएम ने त्रिपुरा में रैली की थी तब कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ था, यदि बिना राजनीतिक उद्देश्य के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता वैध है, तो उन्हें पहले पीएम को पत्र लिखना चाहिए. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा निकली है और हमारी यात्रा आगे भी जारी रहेगी. 


9. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार प्रोटोकॉल लाती है, तो हम उसका पालन करेंगे. संसद चल रही है, लेकिन हमें कोविड से संबंधित कोई प्रोटोकॉल नहीं दिख रहा है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है. 


10. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि आज का कोविड प्रोटोकॉल क्या है? ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी भी अन्य सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य कोविड प्रोटोकॉल नहीं हैं. कोरोना का नाम लेकर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- 


Drug Menace: 'जो देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं....', ड्रग्स को लेकर लोकसभा में बोले अमित शाह