निशानेबाजी में गोल्डन गर्ल ने बीजेपी के मंत्री के वादे पर 'ठोका' निशाना, पूछा- इनाम जुमला तो नहीं
आज अनिल विज के वादे को लगभग ढाई महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन हरियाणा सरकार को अपना वादा याद नहीं आया. अब मनु भाकर ने हरियाणा सरकार की इस घोषणा पर चुटकी लेते हुए सवाल उठाया है.
नई दिल्ली: हरियाणा की 16 साल की मनु भाकर निशानेबाजी में भारत की नई गोल्डन गर्ल हैं. मनु ने इतनी छोटी उम्र में ही देश को पूरी दुनिया में गौरवान्वित किया है. गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर देश के हर नागरिक को उनपर नाज करने का मौका दिया. इसके बाद भी उनका निशाना नहीं चूका और अक्टूबर 2018 में मनु भाकर ने यूथ ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर अपना लोहा मनवाया.
मनु भाकर को उस वक्त हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने ना केवल ट्वीट कर बधाई दी थी बल्कि उन्हें 2 करोड़ रुपये की राशि देने की भी बात कही थी. अक्टूबर 2018 के 10 तारीख को उन्होंने दो ट्वीट किया था. अपने पहले ट्विट में उन्होंने लिखा था, '' यूथ ओलंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली मनु भाकर को बधाई.''
इसके बाद 10 तारीख को ही एक अन्य ट्वीट करते हुए अनिल विज ने लिखा,'' हरियाणा सरकार इस गोल्ड के लिए मनु भाकर को 2 करोड़ की राशि इनाम देगी. पिछली सरकारों में यह राशि मात्र 10 लाख हुआ करती थी.''
आज अनिल विज के वादे को लगभग ढाई महीने से ज्यादा हो गया लेकिन हरियाणा सरकार को अपना वादा याद नहीं आया है. अब मनु भाकर ने हरियाणा सरकार की इस घोषणा पर चुटकी लेते हुए सवाल उठाया है. मनु भाकर ने शुक्रवार को अनिल विज के उसी ट्वीट को रीट्वीट किया और पूछा है कि सर कृपया कंफर्म कीजिए कि क्या ये सही है, या ये भी एक जुमला है.
Sir Please confirm if it is correct... Or just Jumla... @anilvijminister pic.twitter.com/AtxpLKBSYV
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 4, 2019
बता दें कि एबीपी न्यूज ने जब इस बारे में मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर से बात की तो उन्होंने कहा,'' बात पैसे की नहीं, वादे से मुकरने की है. जिस वक्त मनु जीतकर आई तब उन्होंने वादा किया था अब उन्हें याद तक नहीं.''
I was too young to understand this at that time .. But Today i understand what he wants to prove.... Some people want to prove thamself right even they know they are not... Bad luck ofHaryana . https://t.co/4EsUbDul4B
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 4, 2019
बता दें कि मनु ने अनिल विज पर तंज कसने के साथ ही पहलवान योगेश्वर दत्त के उस पोस्ट को भी शेयर किया जिसमें उन्होंने हरियाणा सरकार के खेल सचिव के उस फैसले की आलोचना की थी जिसके तहत उन्होंने खिलाड़ियों के विज्ञापन के करारों से कमाई का एक हिस्सा सरकार को देने का प्रावधान बनाया था. योगेश्वर दत्त की पोस्ट को शेयर करते हुए मनु ने लिखा, '' उस समय मैं बात समझने के लिए काफी छोटी थी. लेकिन आज समझ सकती हूं कि वह क्या साबित करना चाहते थे. कुछ लोग खुद को हमाशा साबित करना चाहते हैं चाहे वह गलत हो. बैड लक हरियाणा''