मनु भाकर ने जीता ओलंपिक मेडल, राष्ट्रपति मुर्मू-अमित शाह से लेकर राहुल गांधी तक देश के इन नेताओं ने दी बधाई
Manu Bhaker Won Bronze: अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है. इसके साथ ही वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं.
Manu Bhaker Won Bronze: भारत ने पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जीत लिया है. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पदक जीता है. आठ निशानेबाजों के फाइनल में मनु भाकर 221.7 अंक के साथ तीसरे नंबर रहीं. मनु ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर हैं. देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी.
भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता. लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है. रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर पोस्ट कर शूटर मनु भाकर को एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, "पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज पदक पर मनु भाकर को हार्दिक बधाई. वह शूटिंग प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं. भारत को मनु भाकर पर गर्व है. उनका यह कारनामा कई खिलाड़ियों, खासकर महिलाओं को प्रेरित करने वाला है. मैं कामना करती हूं कि वह भविष्य में उपलब्धियों की और अधिक ऊंचाइयां छूएं."
Heartiest congratulations to Manu Bhaker for opening India’s medal tally with her bronze medal in the 10 metre air pistol shooting event at the Paris Olympics. She is the first Indian woman to win an Olympic medal in a shooting competition. India is proud of Manu Bhaker. Her…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 28, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने पदक जीतने की दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनु भाकर को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "पेरिस ओलंपिक 2024 में कास्य घर लाकर पहला पदक जीतने पर मनु भाकर ने बधाई. आपने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश में उत्साह की लहर दौड़ा दी है."
Kudos to @realmanubhaker on winning the first medal in the #ParisOlympics2024, by bringing home the bronze. You have sent a wave of euphoria across the nation with your stellar performance.
— Amit Shah (@AmitShah) July 28, 2024
The nation swells in pride at your achievement. #Cheer4Bharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट कर मनु भाकर को बधाई दी. उन्होंने कहा, "मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक 2024 में असाधारण प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज पदक जीतने के लिए बधाई. उनकी जीत पर देश को गर्व है. हम उन्हें उनके आगे की कोशिशों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."
Congratulations to @realmanubhaker for her exceptional performance and winning the Bronze Medal at the #paris2024olympics.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 28, 2024
Her victory has brought immense pride to our nation. I wish her the very best for her endeavours ahead. pic.twitter.com/tgKURGinsn
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, "पेरिस ओलंपिक के वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है. वे शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. पूरे देश को मनु पर गर्व है."
India has begun its #Olympics run with a well-deserved medal! Our congratulations to Manu Bhaker (@realmanubhaker) on clinching the bronze medal🥉for India in the women's 10m pistol event at the #Paris2024
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 28, 2024
Your achievement is a testament to your exceptional skill and… pic.twitter.com/rPnZFfur1L
अभी और पदक आने बाकी- राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मनु भाकर को बधाई देते हुए कहा, "भारत को पेरिस पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना पहला पदक जीतते हुए देखकर गर्व महसूस हो रहा है. मनु भाकर को ब्रॉन्ज पदक जीतने पर बधाई. ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज. हमारी बेटियों ने हमें एक शानदार शुरूआत दी है. अभी और आने बाकी हैं."
Proud to see India clinch its first medal in the Paris #OlympicGames 2024!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2024
Congratulations to @realmanubhaker for the Bronze - first Indian female shooter to win an Olympic medal.
Our daughters have given us a wonderful start. Many more to come 🇮🇳 pic.twitter.com/9oyEhg7oBF
ये भी पढ़ें : Bhojpuri: रवि किशन ने संसद में उठाई ऐसी मांग, UP ही नहीं बिहार में भी BJP को मिलेगा बड़ा फायदा