नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के नाम के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. मानुषी का नाम 2018 में दुनिया में सबसे ज्यादा सराहे गए लोगों की लिस्ट में है. 'वर्ल्ड्स मोस्ट ऐडमायर्ड 2018' नाम की इस लिस्ट को यूके बेस्ड ऑनलाइन मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म 'यूगॉव' (YouGov) ने तैयार किया है. इस लिस्ट में 2018 में सबसे ज्यादा सराहे गए 21 भारतीय शख्सियतों का नाम है. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी इनमें से एक हैं.


लिस्ट में सबसे ज्यादा सराहे गए भारतीयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप पर है. उनका सराहना स्कोर 11.90 फीसदी है. लिस्ट में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि खेल से जुड़ी हस्तियों का भी नाम है. लिस्ट में अमिताभ बच्चन, महेन्द्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर, ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, विराट कोहली, सुष्मिता सेन, लता मंगेशकर, शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसी शख्सियतों का नाम है.


दुनिया में में सबसे ज्यादा सराहे गए लोगों की इस लिस्ट में पुरुष वर्ग में बिल गेट्स का नाम टॉप पर है, वहीं महिला वर्ग में एंजेलिना जोली अव्वल हैं.


इस लिस्ट को बनाने के लिए 35 देशों के 37,000 लोगों से रिस्पॉन्स लिया गया. लोगों के इस रिस्पॉन्स के आधार पर इस लिस्ट में हस्तियों के नाम और उनके स्थान तय किये गये.