Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वहां गर्भगृह में विधि-विधान से शुभ मुहूर्त के दौरान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई. इस कार्यक्रम को न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में मीडिया कवरेज मिली. विश्व के कई देशों ने इस समारोह को अपने-अपने हिसाब से देखा, समझा और उस पर खबरें छापीं व प्रसारित कीं.
आइए, जानते हैं कि कहां और किसी मीडिया संस्थान ने इस कार्यक्रम को लेकर क्या कुछ लिखा और दिखाया:
US न्यूज चैनल ने Ram Mandir पर क्या लिखा?
अमेरिका के न्यूज चैनल एनबीसी ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में तनाव का प्रतीक बन गया है. पीएम मोदी ने जिस मंदिर का उद्घाटन किया वह अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर है. यह मंदिर 30 लाख की आबादी वाले शहर अयोध्या की कायापलट कर उसे पर्यटन स्थल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.
UAE में इस तरह की हुई कवरेज
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अखबार गल्फ न्यूज ने लिखा- नरेंद्र मोदी का अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करना भारत के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. पीएम मोदी दशकों पुराने वादे को पूरा कर रहे हैं. उन्हें इसका अगले चुनाव में भी फायदा मिलने वाला है. पीएम मोदी जिस तरह से भारत का विकास कर रहे हैं, वोटर्स उनके कायल हैं.
Narendra Modi के पक्ष में नजर आया UK का मीडिया
यूके की न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लिखा था- पीएम मोदी अयोध्या में आयोजित हो रहे राम मंदिर समारोह को लीड कर रहे हैं. पीएम ने भारत के लोगों से आग्रह किया है कि 22 दिसंबर को लोग पास के मंदिरों में दीपक जलाएं और उद्घाटन समारोह को दीवाली की तरह मनाएं. राम मंदिर का उद्घाटन किसी धार्मिक अनुष्ठान से ज्यादा आम चुनावों के प्रचार की शुरुआत लग रही है. ऐसा लग रहा है कि जैसे पीएम मोदी एक राजा की भूमिका में हैं और बड़ा धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं. राम मंदिर उद्घाटन से भारत में राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है क्योंकि कांग्रेस समेत भारत के लगभग सभी विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया.
Russia के अखबारों में क्या लिखा गया?
भारत के अच्छे दोस्त माने जाने वाले रूस के एक अखबार की ओर से लिखा गया था, अयोध्या में राम मंदिर के बनने से शहर की कायापलट हो गई है. 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने राम मंदिर बनाने का वाद किया था जिसे उन्होंने पूरा कर दिया.
Qatar के मीडिया ने विरोध, कहा...
कतर के न्यूज चैनल अलजजीरा की ओर से कवरेज में कहा गया कि भारत की धर्म निरपेक्षता भगवा राजनीतिक पहाड़ तले दब गई है. धर्म निरपेक्ष देश के प्रधानमंत्री की ओर से किसी मंदिर का उद्घाटन अनुचित है. बाबरी मस्जिद का विध्वंस आज भी मुसलमानों के लिए कष्टदायक है.
Pakistan ने छेड़ा Babri Masjid का जिक्र
पाकिस्तान के अखबार दि डॉन ने ओपिनियन पोल प्रकाशित करते हुए लिखा, "जहां पांच शताब्दी पहले बाबरी मस्जिद हुआ करती थी आज वहां राम मंदिर बन रहा है. राम मंदिर के चारों तरफ वेटिकन सिटी जैसा शहर बनने को तैयार है. हिंदुत्व को बढ़ावा देने से भारत के मुसलमान नाराज हैं."