पुणे: महाराष्ट्र के सतारा जिले के खंडाला में एक बड़े सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य जख्मी हो गए. मरने वालों में ज्यादातर मजदूर और बच्चे हैं. हादसा मुंबई-बेंगलुरू हाईवे पर हुआ, जब एक ट्रक कर्नाटक के बीजापुर से पुणे के शिरवल जा रहा था. इसी दौरान सतारा में खंबाटकी सुरंग के पास ट्रक बैरिकेड तोड़कर दुर्घाटनाग्रस्त हो गया.
परगांव खंडाला पुलिस थाने के अस्सिटेंट इंस्पेक्टर युवराज हांदे ने कहा कि ट्रक पर कंस्ट्रक्शन वर्कर और उनके परिवार वाले सवार थे. सभी प्रोजेक्ट साइट पर जा रहे थे.
उन्होंने कहा, ''अंदेशा है कि ड्राइवर ने हाई स्पीड की वजह से ट्रक पर नियंत्रण खो दिया होगा. हाईवे पर मोड़ और ढलान भी है. हादसे में कई बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.''
उन्होंने कहा कि इस इलाके में कई बड़े हादसे पहले भी हो चुके हैं. जिसमें काफी जानमाल का नुकसान उठाना पड़ा.
2014 में फरवरी और मार्च के बीच इसी जगह पर हुए कई हादसे में कम-से-कम 20 लोगों की मौत हो गई थी और 50 अन्य जख्मी हो गए थे. जिसके बाद सतारा पुलिस ने नेशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया और सड़क बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस का आरोप था कि सड़क के गलत डिजाइन की वजह से हादसे हुए और जानें गई.
कांगड़ा में खाई में गिरी स्कूल बस, 29 बच्चों समेत 32 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख