Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में देश के हिस्सों में प्रदर्शन (Protest) जारी हैं. प्रदर्शन के कारण ट्रेनें देरी से चल रही हैं या रद्द (Train Cancelled) कर दी गई हैं. इनमें लोकल ट्रेनें और लंबी दूरी की ट्रेन दोनों शामिल हैं. ऐसे कई यात्री हैं जो अपने ही स्थान पर फंस गए हैं, उन्हें ना तो ट्रेन मिली और ना ही घर जाने का रास्ता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में फंसे यात्रियों ने कहा कि हमने कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया है. हम सामान्य यात्री हैं जो किसी जरूरी काम से दिल्ली आने वाले थे, अब फंस गए हैं. पहले आठ बजे की ट्रेन दो घंटे लेट थी और अब हमें एक संदेश मिला कि यह रद्द है. ये चीजें नहीं होनी चाहिए. हम किस तरह के देश में रह रहे हैं. कोई परिवार के लिए यात्रा कर रहा है तो कोई काम के लिए और कोई जरूरी काम के लिए. प्रशासन को इन चीजों को देखना चाहिए और कुछ करना चाहिए.
यात्रियों ने कहा कि विरोध का खामियाजा आम जनता को क्यों भुगतना पड़े? प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी चीजें न हों. उन्हें ऐसी स्थितियों से निपटने का रास्ता खोजना होगा. इस दौरान कई विदेशी यात्री भी थे जो बंगाल में फंस गए. बांग्लादेश से आया दस लोगों का परिवार जो अजमेर शरीफ़ जा रहा था वो स्टेशन पर ही फंसे रह गया.
बंगाल में फंसे बांग्लादेशी यात्री क्या बोले?
बांग्लादेशी यात्री रुखसाना बेगम ने कहा कि हम 10 लोग बांग्लादेश से हैं, हमने दुरंतो में अपने टिकट बुक किए. हमें दिल्ली जाना था, वहां एक दिन रुकना था और एक दिन शताब्दी लेना था और फिर वहां से कश्मीर जाना था. हम वहां दो दिन रुकेंगे और फिर दिल्ली और फिर वापस कोलकाता आएंगे. उन्होंने कहा कि ट्रेन रद्द हो गई है, अब हम क्या कर सकते हैं? घर कैसे जाएंगे अब तो इसी बात की चिंता है, देखते हैं क्या होता है. अभी बहुत परेशानी हो गयी है.
कुल 340 ट्रेनें हुईं प्रभावित
बता दें कि, अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने अब तक कई ट्रेनें आग के हवाले कर दी है. इसके अलावा देश के और भी कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बताया कि हंगामें के कारण 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं. 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया, 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. कुल 340 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं.
ये भी पढ़ें-
PM Modi in Gujarat: दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, ये है उनका पूरा कार्यक्रम
Rajnath Singh Jammu Visit: जम्मू-कश्मीर में कब होंगे चुनाव? राजनाथ सिंह ने दिए ये संकेत