मुंबई: महाराष्ट्र के लंबे समय से चल रहे सियासी घमासान के बाद सरकार के गठन पर फैसला हो गया. महाराष्ट्र में आज सुबह-सुबह बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने का अजित पवार का फैसला उनका व्यक्तिगत निर्णय है न कि राकांपा का.


शपथ लेने के बाद नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार गठन में बहुत समय लग गया और कई महत्वपूर्ण मुद्दे प्राथमिकता पर थे, जिसके कारण 'हमने सरकार बनाई'.


शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘’महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था. हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार दिया और दूसरी जगह गठबंधन बनाने की कोशिश की. महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी. महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए मैं अजीत पवार को धन्यवाद देता हूं.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर दोनों लोगों को बधाई दी है. सूत्रों के मुताबिक, अजीत पवार बागी बने हैं. एनसीपी का एक धड़ा बीजेपी के साथ गया है. अब बीजेपी को फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करना होगा. कहा जा रहा है कि अजीत पवार के पास नंबर हैं.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया है, ‘’देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजीत पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी.’’


24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद बीजेपी-शिवसेना के रास्ते अलग हो गए थे.


महाराष्ट्र LIVE: फडणवीस सीएम-अजीत पवार डिप्टी सीएम बने, शिवसेना ने कहा- शरद पवार को अजीत ने धोखा दिया


Sharad Pawar ने Maharashtra की नई सरकार पर दिया बहुत बड़ा बयान


'Sharad Pawar ने विश्वासघात किया', Tariq Anwar बोले- कोई इस तरह से यू-टर्न लेगा किसी ने नहीं सोचा था