नई दिल्ली: सूडान में एक फैक्ट्री में हुए एलपीजी टैंकर विस्फोट में 18 भारतीयों की मौत हो गई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि सूडान की राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में एक कारखाने में भीषण विस्फोट की दुखद खबर मिली है. उन्होंने कहा, ''भारतीय दूतावास के अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं. 24 घंटे इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की गई है +249-921917471. दूतावास सोशल मीडिया पर जानकारी दे रहा है. श्रमिकों और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं.''










खार्तूम में सीला सिरेमिक फैक्ट्री में विस्फोट की घटना मंगलवार को हुई थी. सूडान में मौजूद भारतीय दूतावास के मुताबिक, शवों के बुरी तरह से झुलस जाने की वजह से शवों की पहचान नहीं हो पा रही है.