Maharashtra Footover Bridge Collapse: महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से रविवार (27 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में 13 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से चार की हालत गंभीर है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.


रविवार शाम करीब 5 बजे ये हादसा हुआ है. सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने कहा कि पुणे जाने वाली एक ट्रेन में सवार होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री इस फुटओवर ब्रिज से जा रहे थे कि तभी अचानक उसका एक हिस्सा ढह गया. जिस वजह से कुछ यात्री करीब 20 फुट की ऊंचाई से नीचे रेल पटरी पर गिर गये. उन्होंने बताया कि 13 घायलों को बल्लारपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को बाद में चंद्रपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया.






मंत्री ने घटना की जांच के आदेश


प्रशासन ने कहा कि चंद्रपुर के प्रभारी मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं. मध्य रेलवे ने एक बयान में कहा कि प्लेटफार्म संख्या एक और दो को जोड़ने वाले इस फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया जबकि पुल का बाकी हिस्सा ठीक है.


रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की


मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित करके सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है. 


केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, "महाराष्ट्र के चंद्रपुर में फुटओवर ब्रिज का हिस्सा ढहने से हुआ. हादसा अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. प्रभु श्रीराम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. यह संयम का समय है."


ये भी पढ़ें- 


Fire In Train: बेंगलुरु से कोलकाता जा रही दुरंतो एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप