गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोहन नगर में दिल्ली मेट्रो का गार्डर नीचे गिरने से सात लोग घायल हो गए. घायलों में एक लड़की समेत दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि गार्डर कल रात ऊपर चढ़ाया गया था और आज सुबह अचानक नीचे गिर गया.
इस पूरी घटना का दुखद पहलू ये है कि जिस समय यह गार्डर नीचे गिरा उस समय वहां ट्रैफिक ज्यादा थी. सड़क पर कई गाड़ियां सरपट दौड़ रही थीं, इसी वजह से एक ऑटो, एक कार और एक बाइक इसकी चपेट में आ गई. सात घायलों को करीब के ही नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां लड़की सीमा और एक युवक अतुल की हालत गंभीर बनी हुई है.
दिल्ली मेट्रो ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी नहीं आई है. इस घटना के बाद लोगों में खासा गुस्सा है. दिल्ली एनसीआर में मेट्रो के काम करने की तरीके, स्पीड और अनुशासन की जमकर सराहना की जाती है, ऐसे में पहली नजर में 'लापरवाही' से हुई इस घटना ने उन्हें ज्यादा मायूस किया है.