Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में हाईवे पर दो बसों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 60 घायल
Tamilnadu Road Accident: तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक शनिवार को सुबह-सुबह चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर सरकारी बस और ऑम्निबस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.
![Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में हाईवे पर दो बसों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 60 घायल Many Killed And injured as two buses collide on highway in Tamil Nadu Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में हाईवे पर दो बसों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 60 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/3badd143e157f210a3eedcac844fe4eb1699688796157843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamilnadu Bus Accident: तमिलनाडु में दो बसों की टक्कर में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है. हादसे में 60 लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को तिरुपत्तूर जिले के वानीयंबाडी सरकारी अस्पताल और वेल्लोर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को सुबह-सुबह चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर सरकारी बस और अन्य बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. अधिकारी ने बताया है कि पुलिस ने मौके पर दस एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी.
पुलिस ने की मृतकों की पहचान
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 32 साल की रितिका, वानियमबाड़ी के 37 मोहम्मद फिरोज, एसईटीसी बस चालक के. एलुमलाई और चित्तूर के बी अजित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑम्निबस चालक एन सैयद ने बाद में दम तोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई. सरकारी बस और ऑम्निबस के टकराने से लोगों की मौत हो गई."
STORY | Five killed, 60 injured as two buses collide in Tamil Nadu's Tirupattur district
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2023
READ: https://t.co/XDz2hCVdWF
(PTI Photo) pic.twitter.com/F1ZKzTDfKh
ये भी पढ़ें:
Fire in Dal lake: कश्मीर की मशहूर डल झील की बोट्स में अचानक उठने लगी आग की लपटें, पर्यटकों में दहशत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)