कांग्रेस में तलवारें फिर मयान से बाहर, गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में G23 के कई नेता पहुंच रहे हैं जम्मू
राज्यसभा से रिटायर हुए गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व में नेताओं का दल जम्मू पहुंच रहा है और इसे G23 गुट में शामिल नेताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
नई दिल्लीः कांग्रेस के भीतर समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही, विद्रोही G23 में शामिल नेताओं से पहले सोनिया गांधी की मुलाकात हुई और फिर कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के चुनाव पर बनी सहमति के बावजूद G23 नेताओं ने मयान से तलवारें एक बार फिर से निकाल दी हैं.
हाल ही में राज्यसभा से रिटायर हुए गुलाम नबी आज़ाद के नेतृत्व में इस गुट में शामिल कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, भूपेंदर सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी और विवेक तन्खा जैसे बड़े नेता जम्मू पहुंच रहे हैं. ज़ाहिर है इसे G23 गुट में शामिल नेताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि इस दौरान गुलाम नबी आज़ाद वहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
आपको बता दें कि ये कार्यक्रम ग्लोबल गांधी फोरम के तहत किया जा रहा है. इसके अध्यक्ष भी खुद गुलाम नबी आज़ाद ही हैं. गौरतलब बात ये कि इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के प्रभारी को नहीं बुलाया गया है. हालांकि की ये दल ठंड की वजह से इस बार कश्मीर का दौरा नहीं कर रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरान ये नेता कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने और उसके बाद के हालात पर कुछ टिप्पणी करते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें
तेल कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतरे थरूर, केरल सचिवालय के सामने रस्सी से खींचा ऑटो, देखें Video
जम्मू में पेट्रोल 90 पार, बढ़ती कीमतों के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं का सड़कों पर हल्ला बोला