Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले अगले आम चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जिसे देखते हुए सभी मुख्य पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. विपक्षी दलों ने जहां महागठबंधन कर लिया है तो बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) का कुनबा भी बढ़ता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का मास्टर प्लान है कि हर महीने दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई जाए. 


सपा विधायक दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और एलजेपी के चिराग पासवान भी अब बीजेपी के साथ हैं. इसके अलावा 24 जुलाई को सपा और आएलडी के कई नेता पार्टी में शामिल होंगे. 


ये नेता हो सकते हैं बीजेपी में शामिल


सूत्रों का कहना है कि आरएलडी नेता व पूर्व सांसद राजपाल सैनी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी भी बीजेपी में आ सकते हैं. सपा नेता जगदीश सोनकर, सपा नेता सुषमा पटेल, गुलाब सरोज और पूर्व विधायक अंशुल वर्मा भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. 


बढ़ता जा रहा एनडीए का कुनबा


बीजेपी के नेतृत्व में बीती 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की मीटिंग हुई थी जिसमें सत्तारूढ़ दल ने शक्ति प्रदर्शन किया था. इस बैठक में 38 पार्टियों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक से पहले ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए में शामिल हो गई थी. 


विपक्षी दलों का महागठबंधन


एक तरफ जहां एनडीए में पार्टियों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने भी महागठबंधन कर लिया है. इस गठबंधन को 'इंडिया' नाम दिया गया है. इसमें अब तक 26 पार्टियां शामिल हैं. विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में बुलाई गई है. जहां इस गठबंधन के संयोजक के नाम का ऐलान किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- 


Chirag Paswan: NDA का हिस्सा बनने के बाद चिराग 2024 चुनाव की रणनीति पर कही बड़ी बात, चाचा पारस को दी नसीहत