राजस्थान के धौलपुर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 10 लोगों की डूबने से मौत
राजस्थान के धौलपुर में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए गए 10 लोगों की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो गई.
नई दिल्ली: राजस्थान के धौलपुर में नवरात्र के बाद मूर्ति विसर्जन उस समय शोक के माहौल में बदल गया जब 10 लोग विसर्जन के दौरान नदी में डूब गए. हादसा धौलपुर के महंदपुरा गांव में हुआ. नवरात्र में 9 दिन मां दुर्गा की पूजा करने के बाद चंबल नदी में विसर्जन के लिए गए थे. इसी दौरान नदी में एक युवक डूबने लगा जिसे बचाने में एक के बाद एक 10 लोग नदी में डूब गए.
पुलिस ने बताया कि दिहोली थाना क्षेत्र में चंबल नदी के भूड़ा घाट पर देवी की प्रतिमा का विसर्जन के दौरान नहाने के लिये नदी की गहराई में फंसे युवक को बचाने के लिये उसके अन्य साथी गहरे पानी में छलांग लगा दी, इसके बाद में सभी चंबल नदी के गहरे पानी और तेज बहाब में बह गये.
UPDATE: A total of 10 people had drowned during Durga idol immersion in Parbati river in Dholpur. https://t.co/dPqPqtNHEh
— ANI (@ANI) October 9, 2019
ऐसा ही हादसा मध्य प्रदेश के खरगोन में हुआ. जहां बड़वाह में चोरल नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक सनावद के मोरघडी कॉलोनी से माता की मूर्ति विसर्जन करने आये थे और विसर्जन के बाद नहाने के समय गहरे पानी में डूबने से इनकी मौत हो गई. बड़वाह पुलिस थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने बताया कि गोताखोर ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 16 वर्षीय सुनील राम और 18 वर्षीय विशाल सोमचरण के शव निकाले.