Mumbai Road Accident: बस और डम्पर के बीच भीषण टक्कर, कई लोग बुरी तरह से जख्मी
Mumbai Road Accident: जानकारी के मुताबिक 8 लोग इस हादसे में जख्मी हुए हैं जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Mumbai Road Accident: मुंबई में बस और डम्पर के बीच भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 8 लोग इस हादसे में जख्मी हुए हैं जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन लोगों की हालत गंभीर है उनमें बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल है. भीषण सड़क हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. बस के ट्रक से टकराने के बाद यात्रियों के बीच खलबली मच गई.
बस ने पीछे से मारी टक्कर
वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है. आगे-आगे डम्पर है और बेस्ट की बस पीछे से तेज गति से आ रही है. कुछ ही देर में नियंत्रण बिगड़ जाने के बाद बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा जाती है. टक्कर के बाद कई लोग बस से निकलते दिखे. कुछ लोग सड़क पर ही गिर गए. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकाला गया. दमकल की गाड़ी भी मौके पर मौजूद रही.
#WATCH | Eight people were injured in a collision between a BEST bus and a dumper truck in Dadar area of Mumbai today morning. The condition of five people including driver & conductor of the bus is serious: Municipal Corporation of Greater Mumbai pic.twitter.com/yCwYUQHG7R
— ANI (@ANI) October 27, 2021
अस्पताल में इलाज जारी
मुंबई के दादर में हुए इस हादसे में कई यात्री घायल हैं जिनमें कई की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. बस और ड्राइवर की हालत भी नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. घायलों के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है.
Rahul Gandhi on Pegasus Issue: पेगासस पर राहुल गांधी बोले- सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात पर मुहर लगाई