Tamilnadu: तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में 67 से ज्यादा बच्चे पड़े बीमार, अस्पताल में भर्ती
Tamil Nadu News: तमिलनाडु में सरकारी के स्कूल के 67 बच्चों को उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Tamil Nadu Children Fall Sick: तमिलनाडु के होसुर (Hosur) में शुक्रवार (14 अक्टूबर) को सरकारी मिडिल स्कूल के कई बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. 67 से अधिक छात्रों को उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. कृष्णागिरी (Krishnagiri) के डीसी ने बताया कि 67 छात्रों का अस्पताल में इलाज कराया गया, किसी की हालत गंभीर नहीं है. होसुर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मामले की जांच कर रहा है.
तमिलनाडु के होसर शहर में मिडिल स्कूल के ये बच्चे स्कूल परिसर में एक सेप्टिक टैंक से गैस रिसाव की एक संदिग्ध घटना के बाद बीमार पड़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई छात्रों को उल्टी हुई है, लेकिन किसी भी छात्र में गंभीर लक्षण नहीं दिखे.
अचानक बच्चे पड़े बीमार
एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दोपहर करीब 3:15 बजे बेहोश हो गए. प्रिंसिपल ने तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए बुलाया और बच्चों को तुरंत कृष्णागिरी जिले के होसुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने ये भी कहा कि कुल 67 लड़के और लड़कियां अस्पताल में भर्ती हैं.
Hosur, TN | More than 60 students of Govt Middle School were rushed to hospital after they complained of vomiting, earlier today
— ANI (@ANI) October 14, 2022
67 students received treatment at the hospital, none in serious condition. Hosur Corporation & Pollution Control Board probing reason: DC Krishnagiri pic.twitter.com/0LEzlwZZCX
अधिकारियों ने जांच की शुरू
डॉक्टर बच्चों के बीमार पड़ने के कारणों का पता लगाने के लिए परीक्षण कर रहे हैं. जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, होसुर (Hosur) निगम और शिक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों को संदेह है कि गैस रिसाव (Gas Leakage) के कारण बच्चे बीमार पड़े होंगे.
ये भी पढ़ें-