Tamil Nadu Children Fall Sick: तमिलनाडु के होसुर (Hosur) में शुक्रवार (14 अक्टूबर) को सरकारी मिडिल स्कूल के कई बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. 67 से अधिक छात्रों को उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. कृष्णागिरी (Krishnagiri) के डीसी ने बताया कि 67 छात्रों का अस्पताल में इलाज कराया गया, किसी की हालत गंभीर नहीं है. होसुर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मामले की जांच कर रहा है.
तमिलनाडु के होसर शहर में मिडिल स्कूल के ये बच्चे स्कूल परिसर में एक सेप्टिक टैंक से गैस रिसाव की एक संदिग्ध घटना के बाद बीमार पड़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई छात्रों को उल्टी हुई है, लेकिन किसी भी छात्र में गंभीर लक्षण नहीं दिखे.
अचानक बच्चे पड़े बीमार
एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दोपहर करीब 3:15 बजे बेहोश हो गए. प्रिंसिपल ने तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए बुलाया और बच्चों को तुरंत कृष्णागिरी जिले के होसुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने ये भी कहा कि कुल 67 लड़के और लड़कियां अस्पताल में भर्ती हैं.
अधिकारियों ने जांच की शुरू
डॉक्टर बच्चों के बीमार पड़ने के कारणों का पता लगाने के लिए परीक्षण कर रहे हैं. जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, होसुर (Hosur) निगम और शिक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों को संदेह है कि गैस रिसाव (Gas Leakage) के कारण बच्चे बीमार पड़े होंगे.
ये भी पढ़ें-