Indian Railways Train News: भारतीय रेलवे ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए लगातार आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रही है. साथ ही रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण (Doubling) का काम भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के कारण प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कारण इस रास्ते से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से कैंसिल, डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है.
अगर आप भी आने वाले दिनों में इस रूट की रेलों में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. हम यहां आपको उन ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो नॉन-इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से प्रभावित होंगी-
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन से 21 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 21 फरवरी को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली ट्रेन संख्या 11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
इस ट्रेन को नियंत्रित किया जाएगा
ट्रेन संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 12 फरवरी को, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 13 फरवरी को और 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 14 फरवरी को भीमसेन-पमन स्टेशनों के बीच 45 मिनट की नियंत्रित अवधि के साथ चलेगी.
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव होगा
- ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से 15, 17, 18, 19 व 21 फरवरी, 2023 को डायवर्ट रूट ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी.
- 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19 व 20 फरवरी, 2023 को बरौनी से छूटने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर चलेगी.
- 14, 15, 17, 18 और 20 फरवरी, 2023 को पनवेल से छूटने वाली ट्रेन संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल से चलेगी.
- 21 फरवरी 2023 को गोरखपुर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन होकर चलेगी.
- 16 फरवरी, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी.
- 16, 17 व 19 फरवरी 2023 को गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन होकर चलेगी.
- 15 फरवरी 2023 को गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन होकर चलेगी.
- 20 फरवरी 2023 को बरौनी से छूटने वाली ट्रेन संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन होकर चलेगी.
- 18 फरवरी 2023 को गोरखपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 20 फरवरी 2023 को डायवर्ट रूट से कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन होकर चलेगी.
- 21 फरवरी 2023 को गोरखपुर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा कैंट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन होकर चलेगी.
- ट्रेन नंबर 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस 21 फरवरी 2023 को गोरखपुर से रवाना होने वाली डायवर्ट रूट कानपुर सेंट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा कैंट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.
- ट्रेन नंबर 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी, 2023 को हैदराबाद से रवाना होने वाली डायवर्ट रूट से वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-ग्वालियर-आगरा कैंट-टूंडला-इटावा-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 19 फरवरी, 2023 को गोरखपुर से रवाना होने वाली रूट बदलकर कानपुर सेंट्रल-इटावा-टूंडला-आगरा कैंट-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन होकर चलेगी.
- 16 फरवरी 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस डायवर्ट रूट ललितपुर-खजुराहो-महोबा-मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी.
- 14 फरवरी 2023 को छपरा से छूटने वाली ट्रेन संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस डायवर्ट रूट प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर-महोबा-खजुराहो-ललितपुर होकर चलेगी.
ये भी पढ़ें-