अमरावती: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण गोदावरी और कृष्णा नदियां उफान पर हैं. राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. नदियों में पानी बढ़ने से कई गांव डूब गए हैं. नदी किनारे रह रहे सैकड़ों गांववालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के मुताबिक, किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की खबर नहीं है. आंध्र प्रदेश के कृष्णा और गुंटूर जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण राज्य की दूसरी अहम नदी कृष्णा उफान पर है.


अभी तक 16 राहत कैंपों में 6330 लोगों का लाया गया है. इन कैंपों को इल्लुरु, कुव्वूर, नरसपुर और कुक्कूनूर में बनाया गया है. आंध्र प्रदेश के उत्तर गोदावरी, दक्षिण गोदावरी, कृष्णा और विशाखापट्टनम जिले मुख्य रूप से प्रभावित हैं.


अभी तक दो जिलों में 28 गांव जल स्तर बढ़ने से प्रभावित हुए हैं और सैकड़ों गांववालों से स्थान खाली करा लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि दो जिलों में सैकड़ों एकड़ में फैली फसलें नष्ट हो गईं. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने वर्षा से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से बात की और उनसे हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.


केरल बाढ़: बारिश से राहत लेकिन पुनर्वास बनी बड़ी चुनौती, करीब 400 लोगों की मौत


वही केरल में बाढ़ का धीरे-धीरे कम हो रहा है. पानी कम होने से राहत और बचाव कार्य को तेजी से किया जा रहा है. भारतीय सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों के साथ-साथ मछुआरें भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे है. विभिन्न राज्यों से केरल के लिए आर्थिक मदद भी दी जा रही है. कर्नाटक राज्य के कोडागू , उत्तर कन्नड में बाढ़ से हालत गंभीर है. अभी तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है.