Andhra Pradesh Steel Plant Blast: आंध्र प्रदेश के विजाग स्टील प्लांट (Vizag Steel Plant) में शनिवार (10 दिसंबर) को विस्फोट होने से तीन लोग घायल हो गए. तीन घायल कर्मियों में से एक कर्मी जी नागेश की हालत गंभीर बनी हुई है. विशाखापट्टनम पुलिस ने कहा कि तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. विजाग स्टील प्लांट के तार टैंक नंबर 11 में रखरखाव के काम के दौरान ये विस्फोट हुआ है.
बीते नवंबर के महीने में भी आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के गौरीपट्टनम में एक दवा निर्माण इकाई में विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई थी.
पहले भी हुआ था विस्फोट
पुलिस ने बताया था कि हादसा गौरीपट्टनम स्थित विजन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड में उस समय हुआ जब कर्मचारी तकनीकी समस्या का समाधान कर रहे थे. विस्फोट का असर इतना तेज था कि कांच के टुकड़े और टीन की चादरें उड़कर तीनों व्यक्तियों के शरीर में जा घुसी थी.
यूनिट के अन्य कर्मचारियों ने तीनों को कोवुरु के अस्पताल में पहुंचाया था, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था. इससे पहले पश्चिम गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम के पास भी एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Jalandhar News: 20 लाख के नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, कलर प्रिंटर से करते थे छपाई