फेसबुक लाइव पर सुसाइड की कोशिश करने के मामले में पुलिस केस दर्ज, MKM प्रमुख रमेश शेकनाथ ने लगाया बदनाम करने का आरोप
Facebook Live Suicide Case: मराठा क्रांति मोर्चा के समन्वयक रमेश शेकनाथ ने खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से आहत होकर फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसको लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Maratha Kranti Morcha: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मराठा क्रांति मोर्चा (Maratha Kranti Morcha) के समन्वयक रमेश शेकनाथ (Ramesh Sheknath) के फेसबुक लाइव (Facebook Live) पर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश करने के मामले में पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर लिया है. इस मामले को एमआरए मार्ग (MRA Marg) पुलिस ने दर्ज किया है. तीन दिन पहले रमेश ने फेसबुक लाइव पर जहर (Poison) पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था.
एमआरए मार्ग पुलिस ने विवेकानंद बाबर, अनिरुद्ध शेलार, योगेश केदार, संदीप पोल बालासाहेब सराते, विशाल पवार, नितिन कदम, प्रदीप कणसे सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 306 ,500,501 ,511,के तहत मामला दर्ज किया है. इन लोगो पर आरोप है कि 3 साल पुराना एक ऑडियो क्लिप वायरल कर रमेश केरे को बदनाम करने की कोशिश की मराठा मोर्चा के लिए जुटाए गए फ़ंड से संबंधित ऑडियो क्लिप में बातचीत थी और केरे पर निधि के गैर इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था.
ऑडियो वायरल होने के बाद की आत्महत्या की कोशिश
ऑडियो वायरल (Audio Viral) होने के बाद रमेश केरे (Ramesh Kere) ने बेवजह बदनाम करने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और फिर चूहे मारने की दवा पीकर फेसबुक लाइव (Facebook Live) में आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की थी. उन्होंने फेसबुक लाइव बातचीत में कहा कि मैंने मराठा समुदाय (Maratha Community) के लिए आरक्षण (Reservation) और मराठा छात्रों के लिए न्याय के लिए काम किया है. मैंने जो कुछ भी किया है वह मेरे समुदाय के लिए है. मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया.
ये भी पढ़ें: Punjab: परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने वाले शख्स ने की आत्महत्या, पेड़ पर लगाई फांसी
ये भी पढ़ें: Vaishali Thakkar Suicide Case: आरोपी राहुल के खिलाफ जारी होगा लुक आउट नोटिस, जानिए केस में अब तक क्या-क्या हुआ