Maratha Reservation News: आम चुनाव (लोकसभा चुनाव 2024) से पहले महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गर्माती दिखी है. सूबे में मराठा आरक्षण का जिन्न फिर बाहर आता नजर आया है. ऐसा इसलिए क्योंकि मराठा रिजर्वेशन एक्टिविस्ट मनोज जरांगे पाटिल ने कहा कि वह मुंबई की ओर मार्च करेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने बताया, "हम मुंबई की ओर मार्च करना जारी रखेंगे. मुझे यकीन है कि हमें आज़ाद मैदान या शिवाजी पार्क में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मिल जाएगी. मैं अब तक सहयोग के लिए मीडिया को धन्यवाद देना चाहता हूं और अपने समुदाय के लोगों से मीडिया के साथ सहयोग करने की अपील करना चाहता हूं."
407 Km की कर रहे पदयात्रा
मनोज जरांगे पाटिल जालना से मुंबई पदयात्रा करते आ रहे हैं. दोनों शहरों के बीच 407 किलोमीटर की दूरी है. ऐसा बताया जा रहा है कि मनोज 26 जनवरी को मुंबई पहुंच जाएंगे. मुबंई तक के सफर में बीच में पड़ने वाले इलाकों में उनके स्वागत की काफी तैयारी की गई है. कई जगह उन पर फूलों की बारिश की जा रही है.
आंदोलन में पहले 29 लोगों ने दी थी जान
वैसे, इससे पहले 25 अक्टूबर 2023 को मनोज जरांगे ने मराठा आरक्षण को लेकर जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में भूख हड़ताल शुरू की थी. उनकी मांग थी कि मराठा समुदाय को OBC का दर्जा देकर आरक्षण दिया जाए. 9 दिनों में आंदोलन से जुड़े 29 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद एकनाथ शिंदे सरकार के 4 मंत्रियों धनंजय मुंडे, संदीपान भुमरे, अतुल सावे, उदय सामंत ने उनसे मिलकर उन्हें आरक्षण का आश्वासन दिया था. इसके बाद 2 नवंबर 2023 को मनोज जरांगे ने अनशन खत्म कर दिया था. जरांगे ने सरकार को 2 जनवरी 2024 तक का समय दिया था.
ये भी पढ़ें