मराठा आरक्षण आंदोलन को पवार का समर्थन, बोले- CM फडणवीस ने दिया उकसाने वाला बयान
राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता (एनसीपी) ने मराठा आरक्षण आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई है. पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन उग्र रूप ले चुका है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता (एनसीपी) ने मराठा आरक्षण आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई है. पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में एनसीपी के सांसदों ने शिरकत की. एनसीपी ने लोकसभा में भी आरक्षण और उसकी मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों का मुद्दा उठाने का फैसला किया है.
इससे पहले मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आंदोलन रुकवाने के लिए बातचीत की अपील की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मंगलवार रात जारी किये गये बयान में अफसोस जताते हुए कहा कि समुदाय की चिंताओं को गंभीरता से लेने के बजाय मुख्यमंत्री और कुछ मंत्रियों ने उकसावे वाला बयान दिया है.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पवार ने कहा कि स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री को आरक्षण की मांग कर रहे लोगों के प्रतिनिधियों से बात कर गतिरोध को खत्म करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करनी चाहिए. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) भी मराठा समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रही है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से आरक्षण को लेकर मराठा समुदाय के लोग आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को आंदोलन ने उस वक्त उग्र रूप से लिया था जब एक युवक ने औरंगाबाद में गोदावरी नदी में कूदकर जान दे दी थी. इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने कल महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था और आज मुंबई बंद बुलाया है.
आरक्षण को लेकर आज सुबह से शुरू हुए मराठा संगठनों के बंद के दौरान मुंबई और पड़ोसी जिलों ठाणे और नवी मुंबई में सरकारी बसों पर हमले हुए हैं. मुंबई के कांजुमार्ग और भांदुप इलाकों में बीईएसटी की दो बसों पर प्रदर्शनकारियों ने हमले किये हैं.
परिवहन निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बसों पर हो रहे पथराव को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी) ने प्रभावित इलाकों में अपनी सेवा आंशिक रूप से निलंबित कर दी है और हालात सुधरने पर ही उसे पूर्ण रूप से बहाल करेगी.
प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी ठाणे जिले के वाग्ले एस्टेट इलाके में भी सरकारी परिवहन पर पथराव किया. उन्होंने तीन हाथ नाका जंक्शन सहित कई रास्ते अवरूद्ध कर दिये जिसके कारण मुंबई जाने वाली सड़कों पर भीषण जाम लग गया.
अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के घनसोली इलाके में भी एक बस पर हमला हुआ है. घटना के बाद क्षेत्र में बस सेवा निलंबित कर दी गयी है. मुंबई में कई जगहों पर और पड़ोसी रायगढ़ तथा पालघर जिलों में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हैं. कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने मराठा समुदाय का कथित रूप से अपमान करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और लोक निर्माण मंत्री चन्द्रकांत पाटिल के खिलाफ नारेबाजी की.
मराठा आरक्षण: उग्र हो रहा है आंदोलन, अहमदनगर में प्रदर्शनकारियों ने जला दी बस
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन के कारण पश्चिमी , मध्य , हार्बर और ट्रांस - हार्बर लोकल ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा. गौरतलब है कि मुंबई क्षेत्र में करीब 70 लाख लोग रोज लोकल ट्रेनों से यात्रा करते हैं. सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले मराठा क्रांति मोर्चा ने आज मुंबई और आसपास के कुछ जिलों में बंद का आह्वान किया है. अन्य संगठन सकल मराठी समाज ने नवी मुंबई और पनवेल इलाकों में बंद का आह्वान किया है.
मेहसाणा दंगा केस: हार्दिक पटेल को 2 साल की सजा, ट्वीट कर बोले- 'इंक़लाब ज़िंदाबाद'