नई दिल्ली:  मराठा आरक्षण आंदोलन से जुड़ी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज लोगों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं. आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में एक और आत्महत्या की खबर आ रही है. ताजा मामला महाराष्ट्र के बीड़ जिले का है. पुलिस के अनुसार 35 साल के अभिजीत देशमुख नाम के एक शख्स ने अपने घर के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी. अभिजीत तेज तहसील के वीदा गांव में रहता था.


पुलिस को अभिजीत के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. बीड़ जिले के पुलिस अधिक्षक जी. श्रीधर ने बताया कि इस सुसाइड नोट में अभिजीत ने अपनी आत्महत्या का कारण मराठा आरक्षण आंदोलन का समर्थन बताया है.


हालांकि पुलिस अभी आत्महत्या के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिजीत ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए और भी कई वजहें बतायी हैं. इस सुसाइड नोट में अभिजीत ने अपनी बेरोजगारी और गरीबी का भी जिक्र किया है.


फिलहाल मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या का ये पांचवां मामला है. इससे पहले 29 जुलाई को नांदेड़ जिले में 38 साल के एक शख्स ने आत्महत्या की. उसी दिन धाबाद गांव में भी एक शख्स के आत्महत्या करने की खबर आयी. इस आदमी के सुसाइड नोट में मराठा आरक्षण की मांग की गई थी. 29 जुलाई को ही एक और शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी.औरंगाबाद में इसी मुद्दे को लेकर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं एक मराठा आंदोलनकारी की मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान  हुई हिंसा में मौत हो गई थी.


सरकार के मान-मनौव्वल के बावजूद मराठा आंदोलनकारी अभी भी अपनी मांगों पर टिके हुए हैं. मराठा संगठनों ने ऐलान किया है कि वो अपनी आरक्षण की मांग को लेकर 9 अगस्त को मुंबई में एक महारैली करेंगे.