Controversial Tweet on Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के खिलाफ विवादित पोस्ट करने के आरोप में मराठी अभिनेत्री केतकी चिटले को ठाणे पुलिस ने हिरासत में लिया है. उन्हें आज यानी रविवार को ठाणे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 18 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. 


बता दें कि अभिनेत्री ने शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में किया. उन्होंने ट्विटर पर शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था जिसके बाद ठाणे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. वहीं, केतकी चिटले के खिलाफ मुंबई के भोईवाड़ा थाने में एक और मामला आईपीसी की धारा 153ए, 500, 501 और 504, 506 और 34 के तहत दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ अब तक कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं.


उनके खिलाफ ठाणे के 2 पुलिस स्टेशन कलवा और नौपाडा में मामला दर्ज किया गया है. इसके मुम्बई के गोरेगांव और पवई के पुलिस स्टेशन में भी मामला दर्ज किया गया है. पोस्ट में मराठी अभिनेत्री ने शरद पवार की मौत तक की बात लिखी थी वो किसके इशारे पर ऐसा कर रही हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ने सोशल मीडिया पर कोई विवादित पोस्ट की हो. इसके पहले भी वो सोशल मीडिया पर कई बार विवादित पोस्ट कर चुकी हैं. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली पाटिल ने भी केतकी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.


शनिवार की शाम नवी मुंबई के कलंबोली थाने के बाहर एक्ट्रेस पर एनसीपी की महिला शाखा के कार्यकर्ताओं ने काली स्याही और अंडे फेंके. इस बीच, जब नांदेड़ में पत्रकारों द्वारा इस प्रकरण के बारे में पूछा गया, तो पवार ने कहा कि वह चिटले को नहीं जानते हैं और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके बारे में क्या पोस्ट किया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं उस व्यक्ति को नहीं जानता और न ही आप जो कह रहे हैं (अभिनेत्री की पोस्ट के बारे में) उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.


ये भी पढ़ें- Controversial Tweet: मराठी अभिनेत्री ने शरद पवार पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने हिरासत में लिया


Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिला 7-8 फीट का ढेर, हिंदू पक्ष का दावा- दीवार पर कुछ आकृतियां दिखाई दीं