Margaret Alva: उपराष्ट्रपति पद (Vice President) के लिए विपक्ष की उम्मीदवार (Opposition Candidate) मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) ने कहा कि उनके मोबाइल फोन (Mobile Phone) से कॉल न तो जा रही है और न ही इस पर आ रही है. साथ ही, एमटीएनएल (MTNL) पर तंज करते हुए कहा कि अगर इसकी सेवाएं बहाल हो जाती हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी (BJP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) या बीजू जनता दल (BJD) के किसी भी सांसद को फोन नहीं करेंगी.


अल्वा ने ट्विटर पर सरकारी दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) से कहा कि उनके एमटीएनएल के ‘अपने ग्राहक को जानो’ (केवाईसी) को निलंबित कर दिया गया है और उनका सिम कार्ड 24 घंटों के लिए ब्लॉक रहेगा. अल्वा ने कहा, ‘‘प्रिय बीएसएनएल/एमटीएनएल, आज बीजेपी के कुछ मित्रों से बात करने के बाद मैं किसी को कॉल नहीं कर पा रही हूं और न ही किसी का फोन आ पा रहा है. अगर आप सेवाएं बहाल कर देंगे, तो मैं वादा करती हूं कि आज रात बीजेपी, टीएमसी या बीजेडी के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी.’’






चुनाव के लिए समर्थन जुटा रहीं हैं मार्गरेट अल्वा


मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) विपक्ष (Opposition) की ओर से उप राष्ट्रपति (Vice President) पद के लिए यूपीए उम्मीदवार (UPA Candidate) हैं. इन दिनों वो इस चुनाव के लिए लोगों के पास फोन करके समर्थन जुटा रही हैं. इस दौरान वो हर रोज कई सांसदों (MPs) और मुख्यमंत्रियों (CMs) से मुलाकात कर चुकी हैं और ये सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को उन्होंने बीजेपी (BJP) शासित कर्नाटक (Karnataka) और असम (Assam) के मुख्यमंत्रियों से भी बात की थी. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी समर्थन मांगा है.


ये भी पढ़ें: Vice President Election 2022: क्या समर्थन के लिए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखेंगी विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा? खुद दिया ये जवाब


ये भी पढ़ें: Vice President Election: उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा ने असम और कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की