कौन हैं पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मालदीव के नेता? जानें सबकुछ
Maldivian Leaders Row: पीएम मोदी ने हाल में लक्षद्वीप की यात्रा की थी. उन्होंने लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही थी. इस पर पीएम मोदी को लेकर कुछ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणियां कर दीं.
Maldives Leaders Remarks Row: लक्षद्वीप को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास का मजाक उड़ाते हुए मालदीव की मंत्री मरियम शिउना समेत कुछ नेताओं ने अपमानजनक टिप्पणियां की, जिस पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.
सोशल मीडिया पर कई भारतीयों और मशहूर हस्तियों ने मालदीव का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. रविवार (7 जनवरी) को मालदीव सरकार ने नेताओं की ओर से की गईं अपमानजनक टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया और कहा कि उनकी राय व्यक्तिगत हैं और वो सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.
मालदीव सरकार ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए और ऐसे बयान नहीं देना चाहिए, जिनसे नफरत और नकारात्मकता फैले.
मालदीव सरकार ने एक बयान में यह भी कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं किया जाएगा. वहीं, रविवार को शाम होते-होते मालदीव सरकार ने पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपने तीन मंत्रियों मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को निलंबित कर दिया. आइये जानते हैं उनके बारे में.
मरियम शिउना
मरियम शिउना मालदीव सरकार में मौजूदा मंत्री हैं. वह मालदीव की युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय में उप मंत्री के रूप में कार्य करती हैं. शिउना माले सिटी काउंसिल की प्रवक्ता भी हैं. शिउना ने पीएम मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा को लेकर उन्हें 'क्लोन' और 'पपेट' कहा था. विवाद बढ़ने पर शिउना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट डिलीट कर दी.
मालशा शरीफ
मालशा शरीफ मालदीव की यूथ एम्पावरमेंट मिनिस्ट्री में उप मंत्री हैं. उन्होंने अपने X बायो में लिखा है कि वह मुस्लिम महिला, एक लड़के और एक लड़की की मां और मालदीव की रहने वाली हैं. उन्होंने पीआर और मार्केटिंग में पढ़ाई की है.
महजूम माजिद
मालदीव के यूथ एम्पावरमेंट, इन्फोर्मेशन और आर्ट्स मिनिस्ट्री में महजूम माजिद उप मंत्री हैं. उनका पूरा नाम अब्दुल्ला महजूम माजिद है. उनका X अकाउंट डीएक्टिवेट हो चुका है. फेसबुक पर उन्होंने खुद को एक लायर और लॉ फर्म एमएम चैंबर्स का फाउंडिंग पार्टनर बताया है. उन्होंने इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी मलेशिया (IIUM) से बैचलर ऑफ लॉ की पढ़ाई की है. लिंक्डइन बायो के मुताबिक उन्होंने विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सचिवालय की अध्यक्षता की थी.
मालदीव के एक और मंत्री हसन जिहान ने अन्य मंत्रियों के साथ खुद को निलंबित किए जाने की रिपोर्ट का खंडन किया है. उन्होंने इसे फेक न्यूज बताया है.
जाहिद रमीज ने भी की पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी
जाहिद रमीज जनवरी 2013 से मालदीव सीनेट की प्रोग्रेसिव पार्टी के सदस्य रहे हैं. रमीज ने भी पीएम मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. उनकी टिप्पणी के कारण मालदीव जाने वाले कई पर्यटकों ने अपना प्लान कैंसिल कर दिया.
लिंक्डइन बायो के अनुसार, रमीज ने यूनिटी यूनिवर्सिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. कथित तौर पर रमीज का मजबूत व्यवसाय का बैकग्राउंड है. वह खाद्य और पेय पदार्थ उद्योग का अनुभव रखते हैं. जाहिद के लिंक्डइन बायो के अनुसार वह मैनेजमेंट, बिजनेस, डेवलपमेंट, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, ट्रबलशूटिंग और एडवर्टाजिंग में स्किल्ड (कुशल) हैं.
पीएम मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा पर टिप्पणी करते हुए जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में पूछा कि क्या भारत मालदीव से बेहतर सेवाएं दे सकता है?
बता दें कि पीएम मोदी 2-3 जनवरी को दक्षिण के दौरे पर थे. उसी दौरान उन्होंने लक्षदीप का भी दौरा किया था.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और भारत पर विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, मालदीव ने सस्पेंड किए मरियम शिउना समेत 3 मंत्री