नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे मौलाना साद और मरकज से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. क्राइम ब्रांच ने विदेश से आए 1890 जमातियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर( LOC ) जारी किया है. ये वो जमाती हैं जो मरकज में मौजूद थे. क्राइम ब्रांच के सूत्रों की मानें तो इन पर आरोप है कि ये सभी वीजा नियमों का उल्लंघन कर धार्मिक गतिविधियों में शामिल हुए थे. क्राइम ब्रांच ने इनकी धरपकड़ के लिए ही इनके खिलाफ LOC जारी किया है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम लोकेशन के आधार पर जमातियों की तलाश कर रही है.


सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मरकज से जुड़े 18 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया है. क्राइम ब्रांच की टीम मरकज में आए 1500 से ज्यादा लोगों को अब तक पकड़ चुकी है. इनमें 400 से ज्यादा विदेशी नागरिक हैं, जोकि दिल्ली में मालवीय नगर, शास्त्री पार्क, वेलकम, चांदनी महल, तुर्कमान गेट, हौज़रानी, वजीराबाद इलाके में छोटी-बड़ी मस्जिदों में और अपने जानकारों के पास रह रहे थे.


आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि मार्च के महीने में मरकज में 2041 विदेशी आए थे. ये विदेशी 67 देशों से आए थे, जिनमें चीन के लोग भी शामिल थे. इसमें सबसे ज्यादा लोग इंडोनेशिया, बांग्लादेश और थाईलैंड से थे. फिलहाल मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है और सूत्रों की मानें तो आने वाले समय में इस मामले में गिरफ्तारियां होंगी.


Lockdown: दिल्ली में मजदूरों के खाने-पीने की क्या व्यवस्था है, इस रिपोर्ट में देखिए



ये भी पढ़ें:

SC में सरकार ने कहा- नर्सों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर बनेगा, किसानों को खेती में दिक्कत नहीं होने देंगे 

जानें- कौन है विनय दुबे जिसने बांद्रा में अफवाह फैलाकर हजारों की भीड़ को किया था गुमराह