आज बन रहा ये गजब संयोग, एक साथ दिखेंगे 5 ग्रह, जानें देखने का तरीका
5 Planet Alignment In Sky: विनस, मार्स, जूपिटर को बिना टेलीस्कोप की मदद से देख सकेंगे. जबकि मर्करी और यूरेनस को देखने के लिए आपको टेलीस्कोप की जरूरत पड़ेगी.
5 Planet Alignment In Sky: क्या आपने कभी बिना टेलीस्कोप की मदद से किसी प्लेनेट को आसमान में देखा है. शायद नहीं लेकिन आज (28 मार्च) को ऐसा गजब का संयोग होने वाला है. आप 5 ग्रहों को आसमान में आसानी से देख सकेंगे. आसमान में मार्स, जुपिटर, मरकरी, यूरेनस और जुपिटर आसमान में अलग चमक के साथ नजर आएंगे. जिसकी वजह से इन्हें आसानी से बिना टेलीस्कोप के भी देख सकेंगे, लेकिन यह नजारा ज्यादा देर तक नहीं रहेगा.
नासा के खगोल वैज्ञानिक बिल कुक के मुताबिक, यह नजारा देखने का सबसे अच्छा समय आज शाम सूर्यास्त के ठीक बाद का है. हालांकि सूर्यास्त के 30 मिनट के भीतर ग्रह आसमान से गायब होने लगेंगे. बिल कुक के अनुसार आप इन ग्रहों को लगभग 50 डिग्री या उससे अधिक तक फैली हुई रेखा में दिखेंगे. साथ ही सबसे 5 ग्रहों में शुक्र सबसे चमकीला नजर आएगा. भारत में आज (28 मार्च) शाम 6:30 सूर्यास्त होना है, इसके बाद शाम 6:40 से लेकर 7:15 तक बीच में आपको यह नजारा आसानी से देखने को मिल जाएगा.
बिना टेलीस्कोप भी देख सकेंगे
आमतौर पर पांचो ग्रह एक लाइन या बिल्कुल सीधी रेखा में दिखाई नहीं देते है, लेकिन आज (28 मार्च) आप इन्हें आसानी से देख सकेंगे. आप विनस, मार्स, जूपिटर को बिना टेलीस्कोप की मदद से देख सकेंगे. इसके साथा ही मर्करी और यूरेनस को देखने के लिए आपको टेलीस्कोप की जरूरत पड़ेगी.
इसके बाद कब देख सकेंगे यह नजारा?
जानकारी के मुताबिक इस पहले ऐसी घटना 2022 जून में हुई थी. जब आसमान में ग्रहों को एक साथ देखा गया था. इसके बाद यह ग्रह एक साथ 11 अप्रैल को नजर आएंगे, जिसमें मर्करी, वीनस, मार्स और यूरेनस नजर आएगा. इसके बाद 24 अप्रैल को मर्करी, विनस, मार्स और यूरेनस एक सीध में दिखाई देंगे. 29 मई को यूरेनस, सैटर्न, मरकरी, जुपिटर देखने को मिलेंगे.
सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस पर राहुल गांधी का जवाब- आदेश की तामील करेंगे