शहीद भूपेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा चरखी दादरी, 6 महीने पहले ही बने थे पिता
शहीद भूपेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को पहले रविवार सुबह श्रीनगर में श्रदांजलि दी गई. इसके बाद में विमान से पार्थिव शरीर को नई दिल्ली लाया गया.
दादरी: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते शहीद होने वाले जवान भूपेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शरीर आज उनके गांव चरखी दादरी पहुंचेगा. गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. हरियाणा में दादरी जिले के निवासी भूपेंद्र पांच सितंबर को पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में शहीद हो गए थे. उनकी उम्र महज 23 साल थी. 18 महीने पहले ही भूपेंद्र की शादी हुई थी. उनका एक छह महीने का बेटा है.
शहीद भूपेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को पहले रविवार सुबह श्रीनगर में श्रदांजलि दी गई. इसके बाद में विमान से पार्थिव शरीर को नई दिल्ली लाया गया. वहां पर वॉर मेमोरियल में श्रदांजलि दी जाएगी. आज उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा.
#IndianArmy #LtGenYKJoshi, #ArmyCdrNC and all ranks salute the supreme sacrifice of Gunner Bhupender; offer deepest condolences to the family. @adgpi@SpokespersonMoD@ChinarCorpsIA#NationFirst pic.twitter.com/FVFW3TtHtn
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) September 5, 2020
भूपेंद्र सिंह 18 साल की उम्र में दिसंबर 2015 को भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. उनका छोटा भाई दीपक भी भारतीय सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा है. उनकी शहादत की खबर ने पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. उनके घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा है.
LoC पर सीमापार से गोलीबारी में हो गए थे शहीद 5 सितंबर को पाकिस्तानी सेना की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए की गई गोलीबारी में भूपेंद्र सिंह शहीद हो गए थे. यह घटना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित एलओसी की है. इस घटना के कारण कई सेक्टरों में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का माकूल जवाब दिया.
पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 2730 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. कुल मिलाकर इन हमलों में 24 भारतीय नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए 1200 KM चलाया था स्कूटर, अब हवाई जहाज से जाएंगे घर यूपी: BJP सांसद वीरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, कहा- स्वाभिमान पर बात आयी तो खुद ही ठोंक दूंगा