सतना: देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी का पार्थिव शरीर आज मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित उनके गांव पहुंचा. गांव वालों ने नम आंखों से शहीद जवान को अंतिम विदाई दी. इस दौरान गांव वालों ने 'भारत माता की जय' और 'CRPF जिंदाबाद' जैसे नारे लगाए. शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी के जाने के बाद उनका परिवार गम में डूबा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सतना पहुंचे. परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया. धीरेंद्र त्रिपाठी बीते दिनों में जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे.
सोपोर जिले में हुए आतंकवादी हमले में रायबरेली के रहने वाले शैलेंद्र सिंह भी शहीद हुए थे. शैलेंद्र साल 2008 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. उनके छह साल के बेटे ने अपने पिता को आखिरी सलामी दी. शैलेंद्र सिंह की अंतिम विदाई के समय हजारों की संख्या में लोग जुटे. इस दौरान लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए.
ये भी पढ़ें
हाथरस में कथित गैंगरेप मामले में शुरुआत से लेकर अबतक क्या-क्या हुआ, पढ़ें सिलसिलेवार सारे घटनाक्रम