दो साल पहले कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए पति को खोने के बाद एक वीर नारी ने खुद सेना की वर्दी पहन ली है. शनिवार को लेफ्टिनेंट नितिका कौल ढौंढियाल ने चेन्नई स्थित ओटीए एकडेमी से पास-आउट होकर सेना ज्वाइन कर ली.
उनके पति मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल वर्ष 2019 में पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले आतंकियों से लड़ते हुए एक एनकाउंटर में मारे गए थे. शनिवार को सेना की चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शार्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों की पासिंग आउट परेड हुई. इस परेड में सबकी निगाहें लगी थी लेफ्टिनेंट नितिका कौल की तरफ.
पिछले 2 साल में दो बार सोशल मीडिया पर छायी निकिता कौल
पीपिंग सेरेमनी के दौरान खुद सेना की उत्तरी कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने उनके कंधों पर दो-सितारे लगाकर सेना में शामिल किया. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान ने इस निकिता कौल की पीपिंग-सेरेमनी की वीडियो जारी की. देखते ही देखते निकिता कौल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.
पिछले दो साल में दो बार ऐसा हुआ है कि नितिका कौल की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई है. इससे पहले उनकी तस्वीर फरवरी 2019 में उस वक्त सामने आई थी जब उनके पति, मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक-घर उत्तराखंड के देहरादून पहुंचा था. अपने पति के पार्थिव शरीर के पास काफी देर बैठकर नितिका कौल उन्हें निहारती रही, प्यार करती रही और धीरे से कुछ बोलते हुए भी सुनी गई थी.
पति की मौत के बाद निकिता ने सेना में शामिल होने की ठानी
उस वक्त नितिका गुरूग्राम की एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करती थी लेकिन पति की मौत के बाद उन्होनें खुद सेना में शामिल होने की ठानी और एसएससी परीक्षा पास कर ओटीए चेन्नई में दाखिला लिया. नौ महीने की कड़ी मेहनत के बाद वे अब सेना की ऑर्डिनेंस कोर (आयुद्ध से जुड़ी कोर) का हिस्सा बन गई हैं.
आपको बता दें कि पुलवामा हमले (14 फरवरी 2019) के दौरान नितिका कौल के पति, मेजर विभूति ढौंढियाल सेना की राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर) में तैनात थे. पुलवामा हमले के कुछ दिन बाद ही उनकी यूनिट ने हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को पुलवामा के एक गांव में घेर लिया था. उसी दौरान एनकाउंटर में मेजर विभूति की मौत हो गई थी. लंबे चली मुठभेड़ के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सभी आतंकियों को मार गिराया था.
नितिका कौल के सेना में शामिल होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होनें लिखा, “भारतीय सेना और भारतीय महिला के शौर्य, गौरव और जज्बे को देवभूमि का नमन. देश पर मिटने वाला हर पांचवा शहीद इसी उत्तराखंड की धरती पर जन्म लेता है. देशसेवा करने की ‘सैन्य-धाम’ की इस गौरवशाली पंरपंरा को बनाए रखने के लिए नितिका कौल का आभार, हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद.”
यह भी पढ़ें.