Live Updates: चीन ने अपनी कंपनियों को भारत से काम समेटने के लिए कहा-ग्लोबल टाइम्स का दावा
चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों देश आपस में बातचीत के जरिए मामला सुलझाने को तैयार है. दोनो पक्ष सीमा पर तनाव कम करने के लिए तैयार हो गए हैं.
आज फिर भारत और चीन के बीच मेजर जनरल लेवल की बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक रही है. आगे भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रहेगी और हालात सामान्य करने की कोशिश होगी.
जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने आगाह किया है कि लद्दाख में भारत-चीन की सेनाओं के बीच झड़प के मद्देनजर पाकिस्तान कश्मीर घाटी तथा अन्य जगहों पर और आतंकियों को घुसाने का प्रयास करेगा एवं हिंसा को भड़काएगा. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने खासकर सीमा पर सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने कहा कि महामारी के समय भी सीमा पार से घुसपैठ कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और ऐसी कोशिशों को नाकाम करने के लिए और चौकस रहना होगा.
विश्व हिंदू परिषद ने (विहिप) गुरुवार को कहा कि चीन की रीढ़ की हड्डी तोड़ने के लिए वह घर-घर जाकर लोगों से चीनी सामान और मोबाइल फोन का बहिष्कार करने की अपील करेगा. एक वक्तव्य में विहिप के महासचिव मिलिंद परांदे ने कहा कि हमारे सैनिकों पर चीन के घातक हमले से पूरा देश स्तब्ध है और अब पड़ोसी देश को सबक सिखाने का समय आ गया है. परांदे ने कहा कि मैं भारत के लोगों से चीनी सामान और मोबाइल एप का संपूर्ण बहिष्कार करने की अपील करता हूं ताकि ड्रैगन की रीढ़ की हड्डी तोड़कर उसे रीढ़विहीन किया जा सके.
छत्तीसगढ़ में एक स्कूल का नाम शहीद गणेश राम कुंजाम के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ जढ़प में अपनी जान दे दी. उनके सम्मान में न सिर्फ स्कूल का नाम रखा जाएगा बल्कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी भी देंगे.
गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में शहीद हुए हवलदार सुनील कुमार, सिपाही चंदन कुमार, सिपाही कुंदन कुमार, सिपाही अमन कुमार, सिपाही जय किशोर सिंह का बिहार में अतिम विदाई दी गई. सीएम नीतीश कुमार ने भी सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूस और चीन के साथ होने वाली विदेश मंत्रियों की बैठक (RIC समिट) में रूस इस बार अध्यक्षता करेगा. RIC समिट में इस बार कोरोना महामारी पर चर्चा होगी, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विदेश मंत्री इसमें हिस्सा लेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम सीमावर्ती क्षेत्रों पर शांति और बातचीत के माध्यम से मतभेदों के समाधान की आवश्यकता के प्रति आश्वस्त रहते हैं. साथ ही साथ जैसा कि प्रधानमंत्री ने कल कहा था हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा है कि भारत चीन एक दूसरे के संपर्क में हैं और दोनों पक्ष बातचीत कर रहे हैं. मामले को सुलझाने का प्रयास जारी है.
इस वक्त विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत कल आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना है, हमें 184 सदस्य देशों ने वोट दिया. भारत के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने की क्षमता है. भारत सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य देशों के साथ का सहयोग करेगा. यह गुप्त मतदान था, इसलिए यह पता नहीं है कि किन 8 देशों ने वोटिंग में हमार साथ नहीं दिया. संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद से निपटने हमारी प्राथमिकता में रहेगा. आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी.
गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने गलवान घाटी संघर्ष के बारे में कांग्रेस नेता के सवालों पर कहा कि राहुल गांधी स्थानीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को नहीं समझते इसलिए उनके सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं है. वह पूरी तरह से विफल रहे हैं और भारतीय राजनीति में अप्रासंगिक हैं.
भारतीय सेना ने कहा है भारत का कोई भी जवान गलवान घाटी से गायब नहीं हुआ है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमें तथ्यों को सीधे प्राप्त करना चाहिए. सीमा ड्यूटी पर सभी सैनिक हमेशा हथियार ले जाते हैं, खासकर पोस्ट छोड़ते समय. 15 जून को गलवान में उन लोगों ने ऐसा किया. लंबे समय से चली आ रही प्रथा है कि फेसऑफ के दौरान शस्त्रों का उपयोग नहीं करते हैं.
लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.नम आंखों से परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. कर्नल की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने अपने घरों की बॉलकनी में खड़े होकर ‘वंदे मातरम’ और ‘संतोष बाबू अमर रहे’ के नारे भी लगाए और फुलों की बारिश भी की.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह भी सवाल किया कि अगर सोमवार रात को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी, तो मंगलवार को 12.52 बजे आधिकारिक बयान क्यों आया. 16 मिनट के बाद 1.08 बजे इसे क्यों बदल दिया गया? इसके अलावा, अगर चीन डी-एस्केलेटिंग और वापस जा रहा था, तो ऐसी कौन सी परिस्थितियां थीं जो हमारे बहादुर सैनिकों की शहादत का कारण बनीं? क्या प्रधानमंत्री देश को विश्वास में लेंगे और बोलेंगे?
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को आगे आना चाहिए और बताना चाहिए कि क्या चीन ने सीमा पर भारतीय क्षेत्र के तीन ठिकानों पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि जो भी मामला हो उन्हें जवाब देने के लिए आगे आना चाहिए. हां या नहीं, उन्हें आना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय सेना के एक बयान के अनुसार, हमारी सेना के अधिकारी और जवान सोमवार की रात को शहीद हो गए थे, जब गलवान घाटी में डी-एस्केलेशन की प्रक्रिया चल रही थी. क्या पीएम और रक्षा मंत्री देश को विश्वास में लेंगे? जब गलवान घाटी में हमारे क्षेत्र से चीनी सेना डी-एस्केलेटिंग कर रही थी तब हमारे अधिकारी और सैनिक कैसे शहीद हुए थे? केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि हमारी सेना के अधिकारी और सैनिक कैसे और किन परिस्थितियों में शहीद हुए.
भारत-चीन के बीच हुई झड़प में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन की बेटी ने कहा कि मैं पापा पर बहुत गर्व करती हूं वो देश के लिए शहीद हुए हैं. मैं भारत सरकार से बस ये ही निवेदन करती हूं कि वो चीन से अपना बदला लें. लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीनी सैनिकों के साथ 15 जून को हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना ने अपने 20 जांबाज जवानों को खो दिया था.
भाजपा ने लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में अपनी डिजिटल रैलियों समेत राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि गलवान घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा. देश उनका ऋणी है।.मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. भाजपा ने डिजिटल रैलियों समेत सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले दो दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में 16 आकांक्षात्मक जिले ऐसे हैं, जहां कोयले के बड़े-बड़े भंडार हैं. लेकिन इनका लाभ वहां के लोगों को उतना नहीं हुआ, जितना होना चाहिए था. यहां से बड़ी संख्या में हमारे साथी दूर, बड़े शहरों में रोज़गार के लिए प्रवास करते हैं. उन्होंने कहा कि ये नीलामी ऐसे समय में हो रहे हैं, जब भारत में व्यावसायिक गतिविधि तेज़ी से नॉर्मल हो रही है. खपत और मांग बड़ी तेज़ी से प्री-कोविड लेवल की तरफ आ रही है.ऐसे में इस नई शुरुआत के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने लक्ष्य रखा है कि साल 2030 तक करीब 100 मिलियन टन कोयले को गैसीफाई किया जाए. मुझे बताया गया है कि इसके लिए 4 प्रोजेक्ट्स की पहचान हो चुकी है और इन पर करीब-करीब 20 हज़ार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. कोयला निकालने से लेकर परिवहन तक को बेहतर बनाने के लिए जो आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा, उससे भी रोज़गार के अवसर बनेंगे, वहां रहने वालों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी.
पीएम मोदी ने कहा कि कोयला रिफॉर्म करते समय इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि वातावरण की रक्षा भारत का कमिटमेंट कहीं से भी कमजोर न पड़े. कोयला से गैस बनाने के लिए अब बेहतर और आधुनिक टेक्नोलॉजी आ पाएगी, कोल गैसीफिकेशन जैसे कदमों से वातावरण की भी रक्षा होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 के बाद इस स्थिति को बदलने के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाए गए. जिस कोल लिंकेज की बात कोई सोच नहीं सकता था, वो हमने करके दिखाया।ऐसे कदमों के कारण कोयला क्षेत्र को मजबूती भी मिली. उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए आज जो ये नीलामी की शुरुआत हो रही है वो हर हितधारकों के लिए फायदेमंद स्थिति है.इंडस्ट्रीज को, आपको, अपने बिजनेस, अपने निवेश के लिए अब नए साधन मिलेंगे, नया मार्केट मिलेगा.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के लाल ने भी आहुति दी है. चीनी सैनिकों के साथ झड़प में कांकेर जिले के वीर जवान गणेश कुंजाम शहीद हो गए. गणेश 16 बिहार रेजीमेंट में सिपाही के पद पर कार्यरत थे.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख स्थित गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में छत्तीसगढ़ के लाल ने भी आहुति दी है. चीनी सैनिकों के साथ झड़प में कांकेर जिले के वीर जवान गणेश कुंजाम शहीद हो गए. गणेश 16 बिहार रेजीमेंट में सिपाही के पद पर कार्यरत थे.
सिपाही अमन कुमार- बिहार के समस्तीपुर के सुल्तानपुरपुरब गांव के रहने वाले थे. उनके पिता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अपने बाकी दो बेटों को भी देश की सेवा के लिए भेज देंगे. उन्होंने कहा कि चीन की वजह से मेरा बेटा चला गया.
शहीद सुनाल कुमार पेट्रोलिंग के लिए गए थे. जहां चीनी सैनिकों के साथ झड़प में वो शहीद हो गए. सुनील के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका बड़ा बेचा उन्हें मुखाग्नि देगा. जिस जगह पर सुनील का अंतिम संस्कार हो रहा है वहां लोगों की भारी भीड़ है.
पटियाला: भारत-चीन के बीच हुई झड़प में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार मनदीप सिंह के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा है. मंदीप सिंह के एक रिश्तेदार ने बताया कि मंदीप सिंह एक बहुत ही बहादुर लीडर थे जिन्होंने हमारे देश के लिए लड़ते-लड़ते अपनी जान न्यौछावर कर दी.
तेलांगना के सूर्यापेट में संतोष बाबू को अंतिम विदाई दी जा रही है. संतोष बाबू ने राष्ट्र की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. संतोष 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे. संतोष अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. संतोष बाबू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प में कर्नल संतोष बाबू की जान चली गई थी.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है.हर तरफ से चीन को मुहतोड़ जवाब देने की मांग की जा रही है. पूरा देश राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.
पीएम मोदी ने कहा- कहा- हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा
दिल्ली- 20 जवानों के बलिदान पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिलाया देश को भरोसा, कहा- हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, 19 जून को करेंगे सर्वदलीय बैठक- भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद बुधवार को पीएम मोदी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘‘जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. देश की संप्रभुता सर्वोच्च है. देश की सुरक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता. इस बारे में किसी को भी जरा भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए.’’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम में है. हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे हैं. मेरा आप सभी से, सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह है कि हम खड़े होकर दो मिनट मौन रखकर इन वीर सपूतों काे पहले श्रद्धांजलि देंगे. फिर मीटिंग को आगे बढ़ाएंगे.’’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
शहीदों की जानकारी-
1. कर्नल संतोष बाबू- तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित उनके घर पार्थिव शरीर भेजा जाएगा. अंतिम संस्कार आज होगा
2. हवलदार के. पलनी- तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के Kadukkaloor गांव के रहने वाले थे. अंतिम संस्कार आज होगा
3. हवलदार सुनील कुमार- बिहार के पटना जिले के बिहटा के पास तारानगर गांव में परिवार रहता है. अंतिम संस्कार आज होगा
4. सिपाही चंदन कुमार- बिहार के भोजपुर जिले के ज्ञानपुरा गांव के रहने वाले थे.
5. सिपाही अमन कुमार- बिहार के समस्तीपुर के सुल्तानपुरपुरब गांव के रहने वाले थे.
6. सिपाही जयकिशोर सिंह- बिहार के वैशाली जिले के चाकाफाथ गांव के रहने वाले थे.
7. सिपाही कुंदन कुमार- बिहार के सहरसा जिले के आरन गांव के रहने वाले थे.
8. नायब सूबेदार/AIG मनदीप सिंह- पंजाब के पटियाला जिले के सील गांव के रहने वाले थे.
9. नायब सूबेदार (ड्राइवर)– पंजाब के गुरदासपुर के Vhoj-raj के रहने वाले थे.
10. सिपाही गुरबिंदर- पंजाब के संगरुर जिले के तोतावाल गांव के रहने वाले थे.
11. सिपाही गुरतेज- पंजाब के मानसा जिले के Birewala Dagon गांव के रहने वाले थे.
12. सिपाही राजेश ओरांग- पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बेलगोरिया गांव के रहने वाले थे.
13. हवलदार बिपुल रॉय- पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के बिंदीपाडा गांव के रहने वाले थे. पत्नी और 5 साल की बेटी मेरठ में रहते हैं
14. सिपाही कुंदन कुमार ओझा- झारखंड के साहिबगंज जिले के दिहारी गांव के रहने वाले थे.
15. सिपाही गणेश हांदसा- झारखंड के पूर्वी सिंघभूम जिले के कशाफलिया गांव के रहने वाले थे.
16. सिपाही चंद्रकांत प्रधान- ओडिशा के कंधमाल जिले के BeariPanga गांव के रहने वाल थे.
17. नायब सूबेदार नुंदुराम सोरेन- ओडिशा के मयूरभंज जिले के Badachampauda गांव रहने वाले थे.
18. सिपाही गणेश राम- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के गिडहाली गांव के रहने वाले थे.
19. सिपाही अंकुश- हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के करोहटा गांव के रहने वाले थे.
20. नायक (NA) दीपक सिंह- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के फरांदा गांव के रहने वाले थे.
गलवान घाटी में झड़प : थल सेना, नौसेना, वायु सेना ने बढ़ाई चौकसी, एलएसी पर हाई अलर्ट
भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्य के तौर पर आठवीं बार चुना गया, 192 में से 184 वोट मिले
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -