नई दिल्ली: लॉकडाउन के बाद से धीरे-धीरे देशभर में तमाम उद्योग पटरी पर लौटना शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में देश की तमाम दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां भी एक बार फिर से अपने कारखानों को शुरू कर रही हैं. कई दुपहिया कंपनियों के बाद अब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी कि निर्माण कार्य भी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी अपनी फैक्ट्री को शुरू कर दिया है और पहले दिन कंपनी ने 200 कारें बना भी ली है. यह वह आंकड़े हैं जो बता रहे हैं कि कोरोनावायरस के बाद अब औद्योगिक तस्वीर धीरे-धीरे सामान्य होनी शुरू हो रही है.


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का निर्माण लॉकडाउन के बाद एक बार फिर से पटरी पर लौटना शुरू हो गया है. कंपनी के गुड़गांव और मानेसर स्थित दोनों प्लांट में काम शुरू हो चुका है. कंपनी ने बताया की लॉकडाउन के बाद से कंपनी के देशभर के विभिन्न राज्यों के कार डीलरों ने लगभग 1600 कारों की डिलीवरी की है.


देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड भी एक बार फिर सामान्य पटरी पर लौट रही है. कंपनी के डायरेक्टर- सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस तरुण गर्ग ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अभी तक कंपनी के 338 शोरूम खुल चुके हैं. इसके अलावा कंपनी की 452 वर्कशॉप भी सुचारू हो चुकी है. कंपनी ने बताया कि मई महीने के दौरान अभी तक कंपनी के डीलरों को लगभग 12000 कारों की इंक्वायरी मिली है जिसमें से लगभग 1500 ग्राहकों ने कारों की बुकिंग भी करवाई है. इसके अलावा कंपनी लोन के बाद से अभी तक लगभग 900 कारों की डिलीवरी भी कर चुकी है.


गौरतलब है कि यह 900 डिलीवरी अधिकांश उन कारों की है जिन लोगों ने पहले से बुकिंग की हुई थी या फिर जिन की डिलीवरी लोन के दौरान होनी थी. इसके अलावा हुंडई का कारखाना भी शुरू हो चुका है जिसमें पहले दिन कंपनी ने 200 कारों का निर्माण किया है.