नई दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 फीसदी गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवंबर में उसने 1,53,539 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1.6 फीसदी गिरकर इस साल 1,43,686 इकाइयों पर आ गयी.


इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 29,954 इकाइयों से 12.2 प्रतिशत कम होकर 26,306 इकाइयों पर आ गयी. हालांकि इस दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 78,013 इकाइयों पर पहुंच गयी.


मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री इस दौरान 3,838 इकाइयों से गिरकर 1,448 इकाइयों पर आ गयी. विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.3 प्रतिशत गिरकर 23,204 इकाइयों पर आ गयी.


बता दें कि लगातार 11 महीनों की गिरावट के बाद अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी थी. त्यौहारी मौसम के दौरान मारुति सुजुकी की बिक्री घरेलू बाजार में 4.5 फीसदी बढ़ी थी.


एमजी मोटर इंडिया का हाल
एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर महीने में हेक्टर की 3,239 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है. कंपनी के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने एक बयान में कहा, ‘‘बिक्री में जारी गति से पता चलता है कि भारतीय बाजार में हमारी पहली पेशकश को किस तरह उपभोक्ताओं का प्यार मिल रहा है.’’


Maruti Suzuki इस कार पर दे रही है 1.13 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट


उन्होंने कहा कि कंपनी उपभोक्ताओं की सेवा की जरूरतों को पूरा करने के लिये सेवा नेटवर्क को बढ़ाने पर केंद्रित है. अगले कुछ महीने में होने वाला विस्तार मुख्यत: सेवा के आउटलेट पर केंद्रित होगा. कंपनी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेवा केंद्र हैं और कंपनी की योजना इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है.


लगातार 11 महीनों की गिरावट के बाद आखिरकार देश के ऑटोमोबाइल बाजार में उम्मीद की किरण नजर आई है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री बीते 7 महीनों के बाद बढ़ी है. मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ने के मायने बहुत ज्यादा हैं क्योंकि देश के तकरीबन 50 फीसदी कार बाजार पर मारुति ही काबिज है.


मारुति सुजुकी आल्टो ने बनाया नया रिकॉर्ड, बिक्री 38 लाख के पार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI