नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट देखी गई. सितंबर महीने में मारुति ने देश में कुल 1,10,454 कारों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 27.1% कम है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने 1,51,512 कारों की बिक्री की थी. मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में अगस्त में 32.2 फीसद और जुलाई में 36 फीसद गिरावट देखी गई थी.


बिक्री में गिरावट को देखते हुए कंपनी ने पिछले महीने की शुरुआत में कई दिनों तक वाहनों का उत्पादन बंद किया था. जिसकी वजह से वाहन क्षेत्र से जुड़े छोटे उद्योगों पर असर पड़ा और सैकड़ों कर्मचारी/मजदूर बेरोजगार हुए.


मारुति ने बिक्री में गिरावट और त्योहारी सीजन को देखते हुए हाल ही में कुछ कारों की कीमतों में 5000 रुपये तक की कटौती की थी. जिन कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की गई है, उनमें सभी वेरियंट के अल्टो-800, अल्टो के-10, स्विफ्ट डीजल, सेलेरियो, बलेनो डीजल, इगनिस डीजायर डीजल, टूर एस डीजल, वितारा ब्रीजा, और एस-क्रॉस मॉडल की कारें शामिल हैं.


मारुति ने लांच की मिनी एसयूवी S Presso, माइलेज से लेकर कीमत तक, जानें इस कार की शानदार खूबियां


ऑटो उद्योग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि क्या कॉरपोरेट कर में कटौती का फायदा कंपनियां ग्राहकों को देंगी, क्योंकि ऑटो उद्योग की लगातार मांग के बावजूद सरकार ने ऑटोमोबाइल पर जीएसटी की दरें नहीं घटाई हैं. ऑटो उद्योग से जुड़े कारोबारी इलेक्ट्रीक वाहनों की तर्ज पर जीएसटी में छूट की मांग कर रहे हैं.


बजाज ऑटो की बिक्री गिरी
बजाज ऑटो की बिक्री भी सितंबर महीने में 20 प्रतिशत गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,02,009 वाहन बेचे थे. बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल सितंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 2,15,501 वाहन रही. एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,11,503 इकाइयों की बिक्री की थी.


इस दौरान , कुल मोटरसाइकिल बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 3,36,730 इकाइयों पर रही. एक साल पहले इसी महीने में उसने 4,30,939 मोटरसाइकिलें बेची थीं. कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर 2018 में 71,070 इकाइयों से सितंबर 2019 में 65,305 इकाइयों पर आ गई.


इस दौरान आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. बजाज का सितंबर महीने में निर्यात दो प्रतिशत गिरकर 1,86,534 वाहन रहा. एक साल पहले इसी महीने उसने 1,90,506 वाहनों का निर्यात किया था.


सुशील मोदी ने कहा- ऑटो सेक्टर को नहीं मिलेगी GST रियायत, आर्थिक मंदी नहीं सिर्फ कुछ सेक्टर प्रभावित