नई दिल्लीः देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही लोगों को संक्रमण से सचेत रहने के लिए कहा गया था. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंश मेंटेन करने के साथ ही मास्क को लगाए रखने की बात कही गई थी. दिल्ली में पहले ही किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया था. वहीं अब दिल्ली में अपने निजी वाहन के अंदर भी मास्क को पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.


दिल्ली में अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि व्यक्ति कोरोना निवारक उपायों को सतर्कता से फॉलो कर रहे हैं. जब आप घर से बाहर कदम रखते हैं तो मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं अब मास्क को पहनना केवल सार्वजनिक स्थानों या परिवहन तक ही सीमित नहीं है. दिल्ली में आपको अपने निजी वाहन में भी अपना मास्क लगाना होगा. जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माना लगने की संभावना है. दोपहिया वाहन चालकों को अपने हेलमेट के अंदर भी मास्क पहनना आवश्यक होगा.


बता दें कि कोरोना महामारी के कारण भारत में स्थिति गंभीर होती जा रही है. देश में लगातार दूसरे दिन 60 हजार से ज्यादा कोरोना मामले आए हैं. अब कोरोना वायरस के मामले 21 लाख के करीब पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 61 हजार 537 नए मामले आए और 933 लोगों की मौत हुई है. एक दिन पहले 62 हजार 538 मामले आए थे, जो अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 68.32% है.


आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त छह लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में सवा लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है.


इसे भी देखेंः
PHOTOS: दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसला, दो हिस्सों में टूट गया प्लेन


भारत ने UNSC में कहा- दाउद और अन्य आतंकवादी पड़ोसी मुल्क की ‘सरपरस्ती’ का लुत्फ ले रहे हैं